scorecardresearch
 
Advertisement
चुनाव

दिल्ली का दिल नहीं जीत पाए BJP के सीएम कैंडिडेट, 5 नेता रहे फेल

दिल्ली का दिल नहीं जीत पाए BJP के सीएम कैंडिडेट, 5 नेता रहे फेल
  • 1/9
दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी अपने कामकाज और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहारे सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए हुए है तो बीजेपी केंद्र सरकार के काम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को भुनाने की कवायद में है.

दरअसल, दिल्ली के चुनाव संग्राम में बीजेपी को मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ उतरने का दांव कभी नहीं सुहाया है. दिल्ली में 1993 से लेकर 2015 तक छह विधानसभा चुनाव हुए हैं. बीजेपी इनमें से पांच बार मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ-साथ मैदान में उतरी थी और उसे हर बार हार का सामना करना पड़ा.
दिल्ली का दिल नहीं जीत पाए BJP के सीएम कैंडिडेट, 5 नेता रहे फेल
  • 2/9
दिल्ली में महज एक बार बीजेपी ने सीएम फेस की घोषणा नहीं की थी और तब दिल्ली में सरकार बनाने में कामयाब रही थी. इसीलिए पिछले दिनों बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाने की घोषणा करने के बाद केंद्रीय मंत्री और दिल्ली के सहप्रभारी हरदीप पुरी पलट गए थे और इसे वापस ले लिया था.
दिल्ली का दिल नहीं जीत पाए BJP के सीएम कैंडिडेट, 5 नेता रहे फेल
  • 3/9
अमित शाह ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ने का दिया संकेत

बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि लोकतंत्र के इस महापर्व के माध्यम से दिल्ली की जनता उनको पांच साल तक गुमराह करने वाले और उनसे सिर्फ खोखले वादे करने वालों को हराकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली की जनता की आकांक्षाओं को पूर्ण करने वाली सरकार चुनेगी.
Advertisement
दिल्ली का दिल नहीं जीत पाए BJP के सीएम कैंडिडेट, 5 नेता रहे फेल
  • 4/9
पहले चुनाव में बीजेपी ने किसी चेहरे को प्रोजेक्ट नहीं किया

1993 में दिल्ली में पहला विधानसभा चुनाव हुआ. इसके बाद अभी तक छह चुनाव हुए हैं, जिनमें एक चुनाव को छोड़कर पार्टी को लगातार हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी को 1993 के चुनाव में जीत मिली थी, इस चुनाव में पार्टी ने किसी को भी सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया था.
दिल्ली का दिल नहीं जीत पाए BJP के सीएम कैंडिडेट, 5 नेता रहे फेल
  • 5/9
1993 के चुनाव में बीजेपी मदनलाल खुराना की अगुवाई में चुनावी मैदान में उतरी थी, इसके बावजूद आलाकमान ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया था. हालांकि उस वक्त दिल्ली में बीजेपी की सियासत में मदनलाल खुराना- विजय कुमार मल्होत्रा- केदार नाथ साहनी की तिकड़ी की तूती बोलती थी. बीजेपी दिल्ली की सियासी जंग फतह करने में कामयाब रही तो मदनलाल खुराना मुख्यमंत्री बनने में कामयाब रहे.
दिल्ली का दिल नहीं जीत पाए BJP के सीएम कैंडिडेट, 5 नेता रहे फेल
  • 6/9
1998 में सुषमा को आगे किया

इसके बाद से बीजेपी दिल्ली की सत्ता पर काबिज नहीं हो सकी. जबकि हर बार बीजेपी सीएम फेस के साथ उतरी थी. 1998 से लेकर 2015 तक पांच विधानसभा चुनाव हुए और पार्टी ने हर बार सीएम पद का चेहरा घोषित किया. 1998 के विधानसभा चुनाव से ऐन पहले बीजेपी ने सुषमा स्वराज को दिल्ली का सीएम बनाया था. बीजेपी सुषमा स्वराज के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ी और पार्टी को बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ा. बीजेपी महज 15 सीटें जीतने में कामयाब रही थी.
दिल्ली का दिल नहीं जीत पाए BJP के सीएम कैंडिडेट, 5 नेता रहे फेल
  • 7/9
2003 में शीला बनाम खुराना

दिल्ली में 2003 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी मदनलाल खुराना को कांग्रेस की शीला दीक्षित के सामने सीएम फेस बनाकर मैदान में उतरी थी और इस बार खुराना का जादू फीका रहा था. 2003 के चुनाव में बीजेपी को महज 20 सीटें ही मिल सकी थीं. 

इसके बाद 2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने विजय कुमार मल्होत्रा को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया था. बीजेपी का यह दांव भी पूरी तरह से फेल रहा और विजय कुमार मल्होत्रा पार्टी को महज 23 सीटें ही दिला सके.
दिल्ली का दिल नहीं जीत पाए BJP के सीएम कैंडिडेट, 5 नेता रहे फेल
  • 8/9
2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी डॉ. हर्षवर्धन को सीएम फेस बनाकर मैदान में उतरी थी. इस बार हर्षवर्धन बीजेपी को दिल्ली में 31 सीटें जिताकर सबसे बड़ी पार्टी बनाने में कामयाब रहे थे, लेकिन बहुमत से पांच सीटें दूर बीजेपी सरकार नहीं बना सकी. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई थी. हालांकि यह सरकार महज 52 दिन ही चल सकी.
दिल्ली का दिल नहीं जीत पाए BJP के सीएम कैंडिडेट, 5 नेता रहे फेल
  • 9/9
किरण बेदी के नेतृत्व में बीजेपी की सबसे बुरी हालत 

2015 में विधानसभा चुनाव हुए और बीजेपी उसमें पूर्व आईपीएस किरण बेदी को सीएम फेस घोषित कर मैदान में उतरी थी. अरविंद केजरीवाल के सामने बीजेपी का यह दांव भी नहीं चल सका. किरण बेदी खुद भी हारीं और पार्टी को महज 3 सीटें ही मिल सकीं. 

बीजेपी की लगातार हार से सबक लेते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने दिल्ली में किसी भी चेहरे को आगे करके मैदान में उतरने का मन नहीं बनाया है. अब देखना है कि इस बार बिना चेहरे के बीजेपी क्या करिश्मा दिखाती है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement