किरण बेदी के नेतृत्व में बीजेपी की सबसे बुरी हालत
2015 में विधानसभा चुनाव हुए और बीजेपी उसमें पूर्व आईपीएस किरण बेदी को सीएम फेस घोषित कर मैदान में उतरी थी. अरविंद केजरीवाल के सामने बीजेपी का यह दांव भी नहीं चल सका. किरण बेदी खुद भी हारीं और पार्टी को महज 3 सीटें ही मिल सकीं.
बीजेपी की लगातार हार से सबक लेते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने दिल्ली में किसी भी चेहरे को आगे करके मैदान में उतरने का मन नहीं बनाया है. अब देखना है कि इस बार बिना चेहरे के बीजेपी क्या करिश्मा दिखाती है.