दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को बंपर वोटिंग हुई. देर शाम तक के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में 67.08 फीसदी से ज्यादा वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
दिल्ली विधानसभा के लिए हुए मतदान में दिल्ली की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
दिल्ली में शनिवार को दिनभर लोग इसी तरह से अपनी उंगली पर स्याही लगवाने के लिए लाइनों में खड़े रहे.
मतदान के लिए इस तरह से दिनभर दिल्ली के मतदाता लाइन लगाए हुए पोलिंग बूथों पर दिखाई दिए, तभी तो दिल्ली में बंपर वोटिंग सामने आयी.
चुनावों के दौरान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई.
दिल्ली के एक पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए पहुंची कुछ मुस्लिम महिलाएं.
आयोग ने 741 पोलिंग बूथ को संवेदनशील बताया था और इसके मद्देनजर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए थे.
राजधानी में 80 हजार से ज्यादा जवान तैनात किए गए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के युवा वोटरों से बड़ी संख्या में वोट करने की अपील की.
वोटर लिस्ट में अपने नाम ढूंढते दिल्ली के मतदाता.
AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली के लोगों से अपील की कि वो घरों से बहार निकल कर वोट जरूर करें.