दिल्ली विधानसभा चुनाव की सभी 70 सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारे देखने को मिल रही है. मतदान के बीच एक तस्वीर दिल्ली की सबसे बुजुर्ग मतदाता काली तारामंडल की सामने आई हैं, जिनकी उम्र 110 साल है. वह दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के सीआर पार्क में रहती हैं. ठीक से ना चलने के बावजूद काली तारामंडल वोट डालने पहुंची. वोट डालने के बाद कहा कि जब से उन्हें आईकार्ड मिला है वो लगातार वोट डालती आई है.
इसी तरह बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में 108 साल की सितारा जैन ने वोट डाला. वो अपने परिवार वालों के साथ वोट डालने पहुंची थी.
102 साल की बुजुर्ग मतदाता रामकली ने भी अपने पोते मनीष के साथ वोट डालने पहुंची. उन्होंने बताया कि वो हर चुनाव में वोट डालने आती हैं.
वहीं, दिल्ली करोल बाग क्षेत्र के रामेश्वरी, नेहरू नगर पोलिंग बूथ पर बड़ी संख्या में बुजुर्ग वोट डालने आ रहे हैं. ये ऐसे बुजुर्ग है जो बड़ी मुश्किल से चल पा रहे हैं लेकिन इनका हौसला देखिए यह उसके बाद भी वोट डालने यहां पर आए हैं. 86 साल की शांति देवी ठीक से नहीं चल पाती हैं इसके बावजूद वो वोट डालने पहुंची.
मालूम हो कि इस चुनावी मुकाबले में सत्ता में काबिज AAP, बीजेपी और कांग्रेस मुख्य रूप से मैदान में हैं. इस चुनाव में कुल 672 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दिल्ली में 1,47,86,382 मतदाता हैं जो आज तय करेंगे कि दिल्ली की सत्ता पर कौन सी पार्टी काबिज होगी. चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.