दिल्ली विधानसभा चुनाव में बयानबाजी चरम पर है. इस चुनाव में नेताओं ने ऐसे-ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है, जिसके बाद चुनाव आयोग को दखल देना पड़ गया. इस बार निशाने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हैं. तस्वीरों में देखें मंगलवार दिन भर के दिल्ली चुनाव के रंग.
2/7
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनावी घोषणा पत्र पर बहस करने की चुनौती दी है. मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल तारीख और वक्त निर्धारित करें ताकि आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र और बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर बहस हो जाए. आम आदमी के घोषणा पत्र में कुछ भी नया नहीं है क्योंकि पिछले 5 साल में उन्होंने कोई काम नहीं किया. वहीं बीजेपी नेता विजय गोयल ने केजरीवाल पर निशाना साधा.
3/7
राहुल गांधी ने कहा, 'ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, 6 महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा. हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता.'
Advertisement
4/7
वहीं बीजेपी सांसद परवेश वर्मा पर चुनाव आयोग ने एक बार फिर से बैन लगा दिया है. परवेश वर्मा पर 24 घंटे का बैन लगाया गया है. चुनाव आयोग ने परवेश वर्मा पर चुनावी रैली करने पर बुधवार शाम 6 बजे से गुरुवार शाम 6 बजे तक रोक लगा दी गई है. एक टीवी चैनल पर परवेश वर्मा ने एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. यह दूसरी बार है जब परवेश वर्मा पर विवादित बयानों के चलते कार्रवाई की गई है.
5/7
राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान रोजगार का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि दूसरे देश की कंपनियां भारत में निवेश करने से पीछे हट रही हैं, इसके लिए सीधे तौर पर मोदी जिम्मेदार हैं. कोई भी बाहरी कंपनी नफरत और हिंसा के बीच इन्वेस्ट नहीं करेगी. राहुल ने कहा कि आप लोग कांग्रेस को मौका दीजिए, हम इन्वेंस्टमेंट लाएंगे और रोजगार के दिशा में काम करेंगे.
6/7
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गदा लेकर वोट मांगते नजर आए. उन्होंने दावा किया कि अब वो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से भी हनुमान चलीसा पढ़वाएंगे. हाथ में गदा थामे अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा, 'यह हनुमान का प्रतीक है. जब मैंने हनुमान चालीसा सुनाई, तो बीजेपी वालों को मिर्ची लग गई. अभी मैंने हनुमान चालीसा गाई है और अब सारे बीजेपी नेताओं से हनुमान चालीसा गवाऊंगा.'
7/7
दिल्ली चुनाव में बीजेपी राम मंदिर का जिक्र करने से नहीं चुक रही है. संसद में राम मंदिर ट्रस्ट के गठन के ऐलान के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने पहले पब्लिक कार्यक्रम में कहा कि "मैं आनंद से भरा हुआ हूं, अभी अभी मोदी जी ने संसद के अंदर घोषणा कर दी है. अयोध्या की 67 एकड़ जमीन जिसपर 400 सालों से समस्या थी, आज उसका हल हो गया है. मोदी जी ने संसद में घोषणा कर दी है कि पूरी जमीन ट्रस्ट को दी जाएगी. " बुधवार को बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के घर जाट सम्मेलन को संबोधित कर अमित शाह ने कहा कि कई पीढ़ियां चली गईं, अब तपस्या पूरी हुई. राम मंदिर पर अदालत के फैसले से अब साफ हो गया है कि देश में विचारधारा बदली है.