दिल्ली चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए एक तरफ आम आदमी पार्टी (AAP) पूरा जोर लगा रही है तो वहीं बीजेपी, राज्यों में मिल रही लगातार हार के बाद दिल्ली को किसी भी हालत में जीतने के लिए चुनावी जंग लड़ रही है. इसके लिए सोशल मीडिया पर भी कुछ अलग तरह से ट्विटर वॉर लड़ी जा रही है. (Graphics : Twitter)
2/5
आम आदमी पार्टी ने ट्विटर पर एक फोटो ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा कि एक तरफ दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री उम्मीदवार मनोज तिवारी लोगों को अभी के मुकाबले पांच गुना ज्यादा सब्सिडी देना चाहते हैं तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में बीजेपी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का कहना है कि फ्री सब्सिडी को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. (Graphics : Twitter)
3/5
वहीं, बीजेपी ने पलटवार करते हुए एक फोटो ट्वीट किया जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिक्टेटर की भूमिका में हैं और कुमार विश्वास, योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, शाजिया इल्मी को विक्टिम के रूप में दिखाया गया है. (Graphics : Twitter)
राजनीतिक पार्टियों द्वारा 15 जनवरी को मंकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी को भी जमकर भुनाया गया. (Graphics : Twitter)
5/5
बीजेपी भी सोशल मीडिया पर 'आप' पर तंज कसने का कोई मौका नहीं चूक रही. इस बार के विधानसभा चुनावों में अपराधियों को टिकट देने पर आप पार्टी पर निशाना साधा जा रहा है. (Graphics : Twitter)
गौरतलब है कि दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होना है. 11 फरवरी को मतगणना होगी जिसमें तय होगा कि केजरीवाल ने सत्ता बरकरार रखी या फिर बीजेपी ने मात दे दी.