दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. सुबह से ही पोलिंग बूथों पर लंबी कतारें लगी हुईं हैं. इसी बीच दिग्गज नेता भी मतदान के लिए घरों से निकलना शुरू हो गए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ सिविल लाइंस के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. (Photo:Dilip)
2/9
इसके अलावा दिल्ली के चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने टैगोर गार्डन एक्सटेंशन में अपना वोट डाला. अलका लांबा AAP के प्रहलाद सिंह सैनी और बीजेपी की सुमन गुप्ता के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. (Photo: ANI)
3/9
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने मटियाला विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ में अपना वोट डाला. (Photo: Shailesh Nigam)
Advertisement
4/9
राजेंद्र नगर सीट से आप के उम्मीदवार राघव चड्ढा ने भी मतदान किया. (Photo: Hardik Chhabra)
5/9
पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और संघ के वरिष्ठ नेता रामलाल ने निर्माण भवन में अपना वोट डाला. इस सीट से सीएम अरविंद केजरीवाल, बीजेपी के सुनील यादव और कांग्रेस के रोमेश सभरवाल चुनाव लड़ रहे हैं. (Photo: ANI)
6/9
दिल्ली के एलजी अनिल बैजल और उनकी पत्नी माला बैजल ने ग्रेटर कैलाश के बूथ में अपना वोट डाला. इस सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज और बीजेपी की शिखा राय और कांग्रेस के सुखबीर पवार मैदान में हैं. (Photo: ANI)
7/9
केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन अपनी मां रतन देवी के साथ कृष्णा नगर के पब्लिक स्कूल में वोट डालने पहुंचे हैं. बीजेपी के अनिल गोयल और कांग्रेस के अशोक वालिया और AAP के एस के बग्गा यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. (Photo: Krishan Kumar)
8/9
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी ने निर्माण भवन में वोट डाला.
9/9
दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली में अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सोनिया गांधी ने निर्माण भवन बूथ में अपना वोट डाला. प्रियंका गांधी ने कहा कि अपने अधिकार स्पष्ट कीजिए और वोट डालिए. प्रियंका गांधी का वोट लोधी स्टेट में है.