दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थम चुका है. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत कई नेता अब दूसरे तरीकों से जनता से जुड़ रहे हैं.
2/5
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी लोगों को चाय तो पिला ही रहे हैं, वे दिल्ली के कस्तूरबा नगर इलाके में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए भी नजर आए.
3/5
इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब ट्विटर के जरिए लोगों से अपील कर रहे हैं. शुक्रवार दोपहर को केजरीवाल ने लिखा कि लोग पैसे भी बांटेंगे लेकिन मेरी सबसे अपील है कि सत्य आपके साथ है. सभी पवित्र शक्तियां आपके साथ हैं.
Advertisement
4/5
वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया उन आरोपों पर सफाई दे रहे हैं जिसमें उनके ओएसडी को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.
5/5
इसके अलावा बीजेपी नेता परवेश वर्मा अभी भी आप पर हमलावर हैं. उन्होंने ओएसडी मामले पर कहा कि कोई पहली बार ऐसी शिकायत नहीं हुई कई बार हमने भी ऐसी शिकायत की है, लेकिन आज पुलिस ने सीधे रंगे हाथ उसे पकड़ा है.