आप दिग्विजय सिंह से प्यार करें या नफरत लेकिन एक बात जरूर है कि मध्यप्रदेश के इस पूर्व मुख्यमंत्री को अनदेखा नहीं कर सकते. दिग्विजय कांग्रेस महासचिव हैं और पार्टी के अंदर उनका ओहदा कितना बड़ा है इसको इस बात से समझा जा सकता है कि वो यूपी में कांग्रेस के प्रभारी हैं. दिग्गी के बयानों ने विरोधियों को ना चाहते हुए भी उन पर बयान देने के लिए मजबूर किया है. दिग्विजय सिंह के ऐसे ही कुछ बयानों को पढ़ें और देखें उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें.
सिंह ने अपने गृहनगर राघौगढ़ में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि हजारे से उनके संबंध बीस वर्ष पुराने हैं. वह गांधीवादी, भले और अच्छे इंसान हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की प्रशंसा करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने गांधीवादी कार्यकर्ता को इस बात के लिये बधाई दी है कि उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के लोगों को काली की जगह सफेद टोपी पहना दी और भगवा की जगह राष्ट्रध्वज थमा दिया.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब राज्यपाल ने मुख्य न्यायाधीश की अनुशंसा पर लोकायुक्त की नियुक्ति की तो मोदी सरकार ने इसका जमकर विरोध किया. यह भाजपा के दोहरेपन को दिखाता है. उन्होंने कहा कि भाजपा के दांत दिखाने के कुछ और खाने के कुछ और हैं.
हरियाणा के हिसार लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करने के लिए अन्ना हजारे टीम पर अपने हमले को तेज करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि अन्ना हजारे को ऐसे लोगों द्वारा गुमराह किया जा रहा है जो कमजोर तबके और आरक्षण के खिलाफ हैं.
इकोनॉमी क्लास में हवाई यात्रा करने के बावजूद आयोजकों से बिजनेस क्लास का खर्च लेने के आरोपों का सामना कर रहीं अन्ना हज़ारे पक्ष की सदस्य किरण बेदी ने कहा कि उन्हें आमंत्रित करने वालों को वह यात्रा खर्च के ऐवज में ली गयी अधिक राशि लौटा देंगी. हालांकि, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि ऐसे तो ए. राजा भी धनराशि लौटा कर जेल से बाहर आ सकते हैं.
सिंह ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर कहा, ‘यह जानकर अच्छा लगा कि रजत गुप्ता को जमानत मिल गई. क्या हमारी न्यायपालिका इससे कोई सीख लेगी और आरोपपत्र दाखिल होने के बाद विचाराधीनों को जेल में नहीं रखेगी.’
अमेरिका में गोल्डमैन साक्स के पूर्व निदेशक रजत गुप्ता से जुड़े मामले का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने उन सभी लोगों को जमानत पर रिहा किये जाने की पुरजोर वकालत की जिनके मामले में जांच पूरी होने पर आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है.
दिग्विजय ने ट्विटर पर लिखा है, ‘बाबा रामदेव अपने अभियान के प्रति आरएसएस के समर्थन के बारे में कहीं अधिक ईमानदार हैं. समझ में नहीं आता कि अन्ना इनकार क्यों कर रहे हैं, कृतघ्न.’
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का श्री श्री रविशंकर पर हमला जारी है. एक बार फिर दिग्विजय ने ट्वीट पर लिखा है कि चैरिटी तो घर से शुरू होता है. क्या श्री श्री रविशंकर को कर्नाटक से अपना अभियान शुरू नहीं करना चाहिए था. लेकिन तब प्यार अंधा होता है. लेकिन यूपी से अभियान शुरू कर उन्होंने एक बार फिर मुझे सही साबित किया है.
ट्विटर पर एक अन्य पोस्ट में दिग्विजय ने लिखा अन्ना-गडकरी चाहते हैं कि पागलखाने जाऊं, वे पहले खुद को देखें.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने टीम अन्ना को इस बार एक अलग अंदाज में निशाने पर लिया है. दिग्विजय सिंह ने व्यंग्य के अंदाज में ट्वीट पर लिखा है कि ना खाता ना बही, जो केजरीवाल कहे, वही सही.
भारतीय जनता पार्टी की महासचिव किरण माहेश्वरी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की ''जन चेतना यात्रा'' को असफल करार देने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि वह खुद एक 'फ्लॉप शो'' हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक ईमानदार व्यक्ति हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उपदेश देने की बजाय दिग्विजय सिंह को खुद की सोहबत ठीक करने की सलाह दी है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को समय की नजाकत समझते हुए कांग्रेस को जनआकांक्षाओं पर खरा उतारने की सलाह दी है.
उमा भारती ने कहा कि यदि दिग्विजय एक वर्ष तक संघ के केंद्र जाएंगे तो न केवल उनकी मानसिकता बदलेगी बल्कि उनके भी राष्ट्रीय भक्ति भावना भी भर जाएगी. भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कांग्रेस महासचिव को सलाह दी है कि संघ की शाखाओं में देश भक्ति की बातें दिखायी जाती और वर्तमान में दिग्विजय को इसकी सबसे अधिक जरूरत है.
भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताव रूडी ने संवाददाताताओं से कहा, ‘हम सोनिया गांधी और विशेष तौर पर राहुल गांधी से पूछना चाहते हैं कि क्या वह (सिंह) उनके प्रवक्ता है. कांग्रेस कह रही है कि वह उनके मुखपत्र या प्रवक्ता नहीं है.’
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को हाल ही में अन्ना हजारे ने दिमाग की जांच कराने के लिए मानसिक चिकित्सालय जाने की बात कही थी, अब उमा भारती ने कहा है कि दूषित मानसिकता से ग्रसित हैं और इस मानसिकता में बदलाव के लिए उन्हें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के केंद्रों पर जाना चाहिए.
श्री श्री रविशंकर को निशाना बनाने पर दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा ने कहा कि सिंह ‘बड़बोलेपन’ से ग्रसित हैं. साथ ही पार्टी ने सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी से पूछा कि क्या कांग्रेस नेता उनके प्रवक्ता हैं.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह से पूछा है कि वे साधु-सन्तों पर क्यों आक्रामक रहते हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि श्री सिंह साधु-सन्तों पर पता नहीं क्यों आक्रामक रहते हैं. साधु-सन्त भी इसी देश के नागरिक हैं और कोई नागरिक यदि भ्रष्टाचार के खिलाफ या कालेधन की विदेशों से वापसी की बात करता है तो श्री सिंह नाराज हो जाते हैं.
दिग्विजय सिंह ने ये भी कहा कि सरकार भ्रष्टाचार से निपटने में कोई कोताही नहीं बरतेगी. यूपीए सरकार के मनरेगा पॉलिसी से गरीबो को बहुत फायदा हुआ है.
कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह का मानना है कि केंद्र सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि यूपीए सरकार ही आरटीआई यानी राइट टू इन्फॉर्मेशन कानून लेकर आई और इसी से सारे घोटाले सामने आ रहे हैं.
अन्ना का यह बयान आते ही कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने उन पर और उनकी टीम पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट में अन्ना के मौन व्रत तोड़ने पर खशी जताते हुए टीम अन्ना को ट्यूबलाइट कहा. ट्यूबलाइट उस व्यक्ति के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिसे बातें देर से समझ में आती हैं. दिग्विजय ने ट्वीट किया, 'अन्ना टीम ने स्थायी समिति में लोकपाल को संवैधानिक दर्जा दिए जाने के राहुल गांधी के प्रस्ताव का समर्थन किया. ट्यूबलाइट?
उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे भले आदमी हैं, लेकिन वह केजरीवाल और प्रशांत भूषण जैसे कांग्रेस विरोधियों से घिरे है.
टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल को राजनीतिक महात्वाकांक्षी बताते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने चुनौती देने वाले अंदाज में कहा कि अगर उन्हें अपनी लोकप्रियता का गुमान है तो चुनाव मैदान में हाथ आजमाएं और शिखंडी की तरह पीछे से वार न करें.
दिग्विजय ने सूचना के अधिकार को भ्रष्टाचार के खिलाफ कारगर अस्त्र बताया और कहा कि इसके जरिये लगातार घोटाले सामने आ रहे हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने टीम अन्ना पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि लोकपाल के मुद्दे पर अपने विरोधाभासी कथनों के साथ अन्ना हजारे अपनी विश्वसनीयता खो रहे हैं और साथ ही दावा किया कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ हजारे के अभियान का कोई असर नहीं पड़ेगा.
अभ्यास मंडल के कार्यक्रम में पहुंचे दिग्विजय ने यह भी कहा कि मुझे यह जानकारी नहीं थी कि अभ्यास मंडल वक्ताओं को आने-जाने का खर्चा भी देता है. मैं तीसरी बार आया हूं लेकिन आज तक खर्चा नहीं लिया, इसलिए पता भी नहीं चला.
कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि संसद में सख्त लोकपाल विधेयक पारित हो लेकिन लोकपाल की संस्था को इतना भी बड़ा नहीं बनाया जाना चाहिये कि वह एक दिन भस्मासुर का दानवी रूप धारण कर ले.’
दिग्विजय के गढ़ माने जाने वाले राजगढ़ में आरएसएस के प्रस्तावित हिंदू समागम के बारे में एक सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आरएसएस की बच्चों तक से पैसे वूसलने की आदत है.
अन्ना के आंदोलन के दौरान आए गुप्त दान के बारे में उन्होंने कहा कि 40 लाख रुपये आए थे या 40 करोड़ यह टीम अन्ना ही जाने. चुटकी लेते हुए कहा कि खाता न बही जो केजरीवाल कहें वही सही. उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव को उत्तराखंड और श्रीश्री रविशंकर को कर्नाटक का भ्रष्टाचार नजर नहीं आता. पर्दे के पीछे रहकर आरएसएस साधु, संतों का इस्तेमाल कर रही है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा हम टीम अन्ना की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. यूपीए सरकार लोकपाल बिल बनाएगी और इसे संसद में पास भी कराएगी. केंद्र सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहती है. दिग्विजय प्रदेश सरकार पर भी हमला बोलने से नहीं चूके. मनरेगा में करोड़ों के घोटालों का आरोप लगाते हुए कहा कि आखिरकार प्रदेश सरकार सीबीआइ जांच से क्यों डर रही है?
दिग्विजय ने नौकरशाही और न्यायपालिका के नाम गिनाते हुए कहा कि जन प्रतिनिधियों के साथ समाज के दूसरे तबकों को भी निश्चित अंतराल में अपनी संपत्ति का ब्यौरा जाहिर करना चाहिये.
अन्ना हजारे की ओर से यूपीए के 'गैंग ऑफ फोर' शब्द इस्तेमाल करने से जहां आम आदमी यह जानने को उत्सुक हो गया है कि आखिर वो चारों सदस्य हैं कौन? उससे कहीं ज्यादा उत्सुक कांग्रेस पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह हैं. उन्होंने साफ तौर पर अन्ना जी से सवाल किये हैं कि कृपा करके अन्ना जी उन चारों का नाम बताये जिनके लिए उन्होंने गैंग ऑफ फोर शब्द का इस्तेमाल किया है और कहा कि ये चारों सदस्य उनकी टीम का चीर हरण करने वाले हैं.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह तो एक बहुत बड़े कॉमेडियन है, यह कहना है मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का. जिन्होंने दिग्विजय सिंह की तुलना सर्कस के जोकर और फिल्मों के कॉमेडियन से की. उनका कहना था कि जो हाल फिल्मों में हास्य कलाकारों का होता है वहीं हाल दिग्गविजय सिंह का है.
दिग्विजय ने जोर देकर कहा, ‘मैं इंद्रेश कुमार से बेहतर हिन्दू हूं. मेरा आरोप संघ पर है, न कि किसी आम हिंदू पर. कट्टरपंथी विचारधारा चाहे हिन्दू धर्म में हो या इस्लाम में..वह आतंकवाद को जन्म देती है.
कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा और आरएसएस साम्प्रदायिक दंगे भड़का कर माहौल खराब करते हैं. आरएसएस के लोग पैगम्बर साहब के खिलाफ लिखते हैं और भाजपा के लोग इसका विरोध कर साम्प्रदायिक दंगे करवाते हैं.
दिग्विजय ने की संघ कार्यकर्ताओं की अंग्रेजों से तुलना
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर एक बार फिर आरोपों के तीर चलाते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने इस
हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं की तुलना अंग्रेजों से कर दी.
मध्यप्रदेश के वर्ष 2003 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद चुनावी राजनीति से ‘स्वघोषित
वनवास’ लेने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर पार्टी आलाकमान का आदेश हुआ तो वह नवंबर 2013 के बाद संसदीय चुनाव लड़ने को तैयार हैं.
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि लालकृष्ण आडवाणी की जनचेतना यात्रा के मध्यप्रदेश से गुजरने के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश में सड़कों की स्थिति को लेकर भाजपा के शीर्ष नेता के सामने गलत बयानी की और खराब सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा बता दिया.
कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक अन्य प्रश्न के जवाब में कहा कि सांसद राहुल गांधी युवा कांग्रेस और एनएसयूआई से पार्टी की मुख्य धारा में आते हैं तो व्यक्तिगत तौर पर मुझे बेहद प्रसन्नता होगी.
दिग्विजय ने स्वामी अग्निवेश के उस बयान पर भी चुटकी ली, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘बिग बॉस का घर संसद से अच्छा है.’ कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि स्वामी अग्निवेश को बिग बॉस के घर में रहने वाले लोगों का साथ ज्यादा रास आ गया है.’
दिग्विजय ने महंगाई को वैश्विक परिघटना बताते हुए केंद्र सरकार का बचाव किया, जबकि मध्यप्रदेश सरकार को इस मुद्दे पर घेरा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के बैंक खातों में आठ हजार करोड़ रुपये रखे हैं लेकिन वह इसके बावजूद पेट्रोलियम पदार्थों पर देश में सर्वाधिक कर वसूल रही है.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने डम्पर प्रकरण में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह ने झूठी जानकारी देकर खुद को रीवा का निवासी बताया था, जो मोटर यान अधिनियम के तहत अपराध है.
कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि हजारे के अभियान के पीछे भाजपा और आरएसएस हैं लेकिन वे इसे मंजूर नहीं कर रहे हैं. उन्हें इसे स्वीकार कर लेना चाहिए.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह सभी को मालूम है कि दिल्ली में अन्ना हजारे के आन्दोलन के दौरान खाना भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ ने उपलब्ध करवाया था. आखिर भाजपा और आरएसएस अन्ना हजारे के अभियान के पीछे होना स्वीकार क्यों नहीं कर रहे हैं.
आडवाणी जी की याददास्त कमजोर क्यों हो गई है: दिग्विजय
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने काला धन मुददे पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी पर पलटवार करते हुए कहा कि राजग सरकार के कार्यकाल के दौरान विदेशों में जमा काला धन को देश में लाने की चेतना जाग्रत क्यों नहीं हुई.
अन्ना हजारे अभियान ‘नाटक’ के निर्माता, निर्देशक भाजपा-आरएसएस: दिग्विजय
कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने अन्ना हजारे की टीम के सदस्यों पर फिर हल्ला बोलते हुए कहा कि
अरविन्द केजरीवाल, किरण बेदी अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए अन्ना के साथ हैं जबकि इस अभियान के निर्माता-निर्देशक भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हैं.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे जानकारी मिली कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की भी सीडी है. सीडी में जोधपुर और इसके आसपास के लोग शामिल हैं. उन्होंने सीडी के बारे में इससे और अधिक जानकारी नहीं दी.
दिग्विजय ने भाजपा नेताओं की सीडी होने का दावा किया
कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की कथित सीडी होने का दावा किया है. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह किस तरह की सीडी है.