पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंदर 10 विधानसभा सीटें आती हैं. यहां की 10 विधानसभा सीटों में से 7 पर AAP की जीत हुई, जबकि तीन सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार जीतने में कामयाब रहे हैं. यहां से बीजेपी के गौतम गंभीर सांसद हैं. ओखला विधानसभा सीट से AAP के अमानतुल्लाह खान जीते.
जंगपुरा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण कुमार विजयी रहे.
त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट से AAP के रोहित कुमार ने जीत हासिल की है.
कोंडली विधानसभा सीट AAP के खाते में गई, यहां से AAP के कुलदीप कुमार जीते.
पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया ने जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी को हराया.
लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के अभय वर्मा जीतने में कामयाब रहे.
विश्वास नगर सीट से फिर बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा जीते.
कृष्णानगर सीट पर बीजेपी के अनिल गोयल को हराकर AAP के एसके बग्गा जीते.
गांधीनगर से बीजेपी के अनिल कुमार वाजपेयी विजयी रहे.
शाहदरा विधानसभा सीट से AAP के सीनियर नेता राम निवास गोयल विजयी रहे.