चुनावी मौसम में प्रचार और वोटरों को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियां अलग-अलग तरीका अपनाती रहती हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी को अपना सपोर्ट देने के लिए बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सितारे सड़क पर उतरे. इस दौरान पार्टी को सपोर्ट करने का सितारों का अंदाज भी खास था.
AAP के समर्थन में उतरे Roadies फेम रघु राम और अन्य सितारे हाथ में तख्ती लिए हुए थे, जिस पर लिखा था कि वह एक आम आदमी हैं. जैसा कि रघु की तख्ती पर लिखा है, 'मैं रघु राम नहीं हूं. मैं एक आम आदमी हूं.'
AAP के समर्थन में सड़क पर उतरे सेलिब्रिटीज में हंसल मेहता भी एक थे. हंसल को हाल ही उनकी फिल्म 'शाहिद' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है.
रणवीर शौरी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह एक्टर हैं. पूर्व में वीजे रह चुके हैं. एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा के पति हैं. हालांकि यह दीगर बात है कि दोनों के रिश्तों में सब कुछ ठीक नहीं है. वैसे एक और खास बात यह है कि किसी समय वह पूजा भट्ट को भी डेट किया करते थे.
AAP के सपोर्ट में रघु राम की पत्नी सुगंधा राम भी हाथों में तख्ती लेकर नजर आईं. सुगंधा 'जाने तू या जाने ना', 'तेरे बिन लादेन' और 'माइ नेम इज खान' जैसी कई फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं.
विद्या मालवाडे को आपने 'चक दे इंडिया' में विद्या शर्मा के रोल में देखा है. उन्होंने कानून की पढ़ाई की है और एक एयरहोस्टेस रह चुकी हैं. फिलहाल एक्टिंग करियर में बिजी हैं और यहां आम आदमी पार्टी को सपोर्ट कर रही हैं.
राजेन्द्रनाथ जुत्सी को फिल्म 'रंग दे बसंती' में उनके किरदार के लिए विशेष रूप से जाना जाता है. फिल्म और टीवी की दुनिया के जानेमाने एक्टर राज ने आमिर खान की बहन नुजहत से शादी की थी, लेकिन 2006 में उनका तलाक हो गया.
तेजस्विनी कोल्हापुरे पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं. वह लता मंगेशकर और आशा भोंसले की भतीजी हैं. तेजस्विनी ने डायरेक्टर, राइटर, एक्टर और प्रोड्यूसर पंकज सारस्वत की पत्नी हैं.
फिल्मों को हिट और सुपरहिट बनाने में म्यूजिक का खास महत्व है. लेकिन यहां बात सिर्फ गानों की नहीं है. राजू सिंह मूल रूप से फिल्मों के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक तैयार करते हैं. उन्हें 2009 में फिल्म 'राज-2' के ब्रैकग्राउंड स्कोर के लिए अवार्ड मिल चुका है.
राजेश खेरा हिंदी सिनेमा में 20 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्हें टीवी शो 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में मैडी के किरदार में खूब सराहा गया. राजेश पेशे से एक वॉइस एक्टर भी हैं.
राजेश के साथ इस तस्वीर में सुहैल टाटारी हैं. सुहैल ने 2013 में आई फिल्म 'अंकुर अरोड़ा मर्डर केस' को डायरेक्ट किया है.
अयूब खान बॉलीवुड और टीवी जगत के जानेमाने सितारे हैं. उन्हें टीवी शो
'उतरन' से खास तौर पर सराहना मिली है. अयूब दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के
भतीजे हैं.
'मैं अश्विनी चौधरी नहीं हूं, मैं एक आदमी हूं.' अश्विनी बॉलीवुड के उन
गिने चुने डायरेक्टर्स में शुमार हैं जो खुद के साथ एक्सपेरिमेंट करते
हैं. अश्विनी को उनकी हरियाणवी फिल्म 'लाडो' के लिए राष्ट्रीय फिल्म
पुरस्कार मिल चुका है. उन्होंने बॉलीवुड को 'धूप', 'गुड ब्वॉय बैड
ब्वॉय' और 'जोड़ी ब्रेकर्स' जैसी फिल्में दी हैं.
...और अंत में यह तस्वीर जिसमें एक साथ कई जानेमोन सेलिब्रिटी आम आदमी पार्टी की टोपी लगाकर ग्रुप फोटो सेशन करवा रहे हैं. इस फोटो में विशाल डडलानी (सबसे दाएं टी शर्ट में) को भी देखा जा सकता है, जो हाल ही नेताओं के बारे में अपने आपत्तिजनक बयान के कारण चर्चा में आए थे.