गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा और दिल्ली में एमसीडी के चुनाव खत्म होने के बाद अब बारी है नतीजों की. एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी फिर से सरकारी बनाते दिख रही है, वहीं दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी का किला ढहता नजर आ रहा है. हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. आइए आपको बताते हैं कि इन राज्यों में कैसी सियासी तस्वीर बन रही है.
भाजपा को राज्य में 131-151 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 16-30 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं आम आदमी पार्टी को 9-27 सीटें मिल सकती हैं.
पीएम मोदी के गढ़ गुजरात में आज ही वोटिंग हुई है. राज्य में दो चरणों में वोट डाले गए. पहले चरण में 1 दिसंबर को 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें 788 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.
पहले चरण की 89 सीटों पर मतदान 60.20 फीसदी रहा जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर 68 फीसदी वोटिंग हुई थी. वहीं दूसरे और आखिरी चरण में आज यानी 5 दिसंबर को वोटिंग हुई. इनमें 5 बजे तक 58.70% वोटिंग हुई.
182 सदस्यीय विधानसभा में दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हुआ. राज्य में 2.5 दशक से ज्यादा समय से भाजपा ही सत्ता में है.
हिमाचल प्रदेश में इस बार सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में भाजपा को 24-34 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 30-40 सीटें मिल सकती हैं.
साथ ही इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी का हिमाचल में खाता तक खुलता नहीं दिख रहा. वहीं अन्य को 4-8 सीटें मिल रही हैं.
आमतौर पर गुजरात और हिमाचल के चुनाव एक साथ ही होते हैं. लेकिन इस बार पहाड़ी राज्य में वोटिंग पहले हुई और गुजरात में बाद में हुई. लेकिन दोनों ही राज्यों के नतीजे एक साथ 8 दिसंबर को ही आएंगे.
हिमाचल में 12 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 75.6 फीसदी मतदान हुआ. फिलहाल राज्य में भाजपा की सरकार है.
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां कड़ी टक्कर दे रही हैं. पहाड़ी राज्य का इतिहास है कि यहां सरकार रिपीट नहीं होती.
विधानसभा चुनावों के अलावा लोगों की निगाहें दिल्ली के MCD चुनाव पर भी टिकी हुई हैं. ऐसे में इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 149 से 171 सीटें मिलने का अनुमान है.
भाजपा को 69-91 सीटें मिल सकती हैं साथ ही कांग्रेस को सिर्फ 3-7 सीटें मिलती दिख रही है. इसके अलावा अन्य के खाते में 5-9 सीटें जाने का अनुमान है. दिल्ली MCD में कुल 250 सीटों पर मतदान हुआ है.