scorecardresearch
 
Advertisement
चुनाव

गुजरात चुनाव: मुद्दा औद्योगिक विकास का

गुजरात चुनाव: मुद्दा औद्योगिक विकास का
  • 1/26
सड़कों से लेकर उद्योग तक गुजरात का विकास नज़र तो आता है पर विरोधी इसे आंखों का धोखा कहते हैं.
गुजरात चुनाव: मुद्दा औद्योगिक विकास का
  • 2/26
मोदी सरकार को अपने ढांचे पर भरोसा है. वो विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं, और विरोधी इसे छलावा साबित करने की जुगत में लगे हैं.
गुजरात चुनाव: मुद्दा औद्योगिक विकास का
  • 3/26
दुनिया के सबसे तेज़ी से विकास करने वाले शहरों में राजकोट  ने अपना नाम दर्ज कराया है.
Advertisement
गुजरात चुनाव: मुद्दा औद्योगिक विकास का
  • 4/26
कहने को विकास आंकड़ों के आईने में दिखता है. पर चुनावी बादलों में तस्वीर कभी-कभी साफ नजर नहीं आती.
गुजरात चुनाव: मुद्दा औद्योगिक विकास का
  • 5/26
गुजरात का तीसरा सबसे बड़ा शहर राजकोट भारी और लघु उद्योग से सजा है.
गुजरात चुनाव: मुद्दा औद्योगिक विकास का
  • 6/26
वर्ल्ड बैंक से मिली मदद ने राजकोट की सूरत और बदली है.
गुजरात चुनाव: मुद्दा औद्योगिक विकास का
  • 7/26
पारंपरिक तौर पर सोना और मौजूदा दौर में ऑटो पार्ट्स और रियल एस्टेट का बढ़ता दायरा राजकोट का रसूख और बढ़ा रहा  है.
गुजरात चुनाव: मुद्दा औद्योगिक विकास का
  • 8/26
जामनगर भी पीछे नहीं है. कभी पीतल नगरी कहलाने वाला शहर अब तेल नगरी के नाम से मशहूर है.
गुजरात चुनाव: मुद्दा औद्योगिक विकास का
  • 9/26
जामनगर में छोटे बड़े पीतल के कुल 15000 कारखाने हैं.
Advertisement
गुजरात चुनाव: मुद्दा औद्योगिक विकास का
  • 10/26
कहने को ऑयल रिफाइनरी आने के बाद इस शहर की पहचान बदली. पर अभी भी इस शहर में रहने वाले ज्यादातर लोगों के लिए रोजगार का जरिया यही उद्योग है.
गुजरात चुनाव: मुद्दा औद्योगिक विकास का
  • 11/26
हाल के दिनों में जामनगर में कई फैक्ट्रियों को बंद होने पर मजबूर होना पड़ा. लेकिन लोग इसके लिए राज्य सरकार नहीं, बल्कि केंद्र की नीतियों और आर्थिक मंदी को ज़िम्मेदार मान रहे हैं.
गुजरात चुनाव: मुद्दा औद्योगिक विकास का
  • 12/26
पिछले 6-7 महीनों में तकरीबन 200 छोटी कंपनियों को ताला लग गया. विपक्षी दल कहते हैं ये सरकार की नीतियों का खामियाजा है, पर उद्योग से जुड़े लोग ऐसा नहीं कहते.
गुजरात चुनाव: मुद्दा औद्योगिक विकास का
  • 13/26
मोदी विरोधी कहते हैं कि सौराष्ट्र इलाके में उद्योग की परेशानियां इस बार सरकार की पेशानी पर बल डालेंगी.
गुजरात चुनाव: मुद्दा औद्योगिक विकास का
  • 14/26
गीर के जंगलों में बीचों-बीच मालधारियों के 34 गांव यानी ट्राइबल पॉकेट्स मौजूद हैं. चुनावों के लिहाज़ से इनकी अहमियत ऐसी है कि मतदान के वक्त पोलिंग बूथ को इनके पास पहुंचाया जाता है.
गुजरात चुनाव: मुद्दा औद्योगिक विकास का
  • 15/26
जो मालधारी शहर की ओर निकल गए वो तो वोट की अलग राजनीति में उलझ गए. पर बाकी, जातिगत आधार पर एकमत हैं. इतना जरूर है कि हमेशा से जंगलों में बसने के बावजूद, उनकी राय सटीक भी है और तटस्थ भी.
Advertisement
गुजरात चुनाव: मुद्दा औद्योगिक विकास का
  • 16/26
खैर मुद्दे और मसले आम आदमी की दरकार हैं. राजनेता तो दावों और वादों की दुनिया बसाते हैं. और चुनावी फिजा में कभी-कभी ये दावे दलदली बयानों की शक्ल में नज़र आते हैं.
गुजरात चुनाव: मुद्दा औद्योगिक विकास का
  • 17/26
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष मोडवाडिया ने हाल ही में मोदी को बंदर कह डाला तो सबने भर्त्सना की. बवाल भी खूब मचा. मोदी के प्रशंसक तो उन्हें गुजरात का शेर मानते हैं .
गुजरात चुनाव: मुद्दा औद्योगिक विकास का
  • 18/26
इतिहास गवाह रहा है कि सौराष्ट्र बहुत ज्यादा चौंकाता नहीं है. निष्कर्ष से पूर्व संकेत जरूर देता है.
गुजरात चुनाव: मुद्दा औद्योगिक विकास का
  • 19/26

औद्योगिक विकास की वास्तविक स्थिति का पता गुजरात चुनाव में लग जाएगा.

गुजरात चुनाव: मुद्दा औद्योगिक विकास का
  • 20/26
कांग्रेस के साझा दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने नौ सीटों पर लड़ने का मन बनाया है. साल 2007 के चुनावों में उसे तीन विधान सभा सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
गुजरात चुनाव: मुद्दा औद्योगिक विकास का
  • 21/26
विधान सभा चुनाव के नतीजे 20 दिसंबर को सामने आएंगे.
Advertisement
गुजरात चुनाव: मुद्दा औद्योगिक विकास का
  • 22/26
राज्य में विधान सभा की कुल 182 सीटें हैं. इनमें से फिलहाल 121 पर बीजेपी को साल 2007 में हुए चुनाव में जीत हासिल हुई थी.
गुजरात चुनाव: मुद्दा औद्योगिक विकास का
  • 23/26
गुजरात में पहले चरण के लिए 13 दिसंबर को मतदान होंगे.
गुजरात चुनाव: मुद्दा औद्योगिक विकास का
  • 24/26
केशुभाई ने अपना नामांकन विसावादर चुनाव क्षेत्र से भरा है.
गुजरात चुनाव: मुद्दा औद्योगिक विकास का
  • 25/26
दूसरे चरण, जिसमें 95 सीटों पर चुनाव की घोषणा की गई है, के लिए मतदान 17 दिसंबर को करवाए जाने का एलान चुनाव आयोग ने किया है.
गुजरात चुनाव: मुद्दा औद्योगिक विकास का
  • 26/26
राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोधवादिया ने पोरबंदर से नामांकन भरा है.
Advertisement
Advertisement