scorecardresearch
 
Advertisement
चुनाव

गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें

गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 1/72
गुजरात में नरेंद्र मोदी की हैट्रिक के बाद उनके समर्थक सड़कों पर निकल आए.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 2/72
नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक जीत पर मोदी का मुखौटा पहनकर खुशी जताते समर्थक.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 3/72
जीत के बाद नरेंद्र मोदी ने शाम को अपने समर्थकों को संबोधित किया. उन्‍हें सुनने के लिए पहुंचे समर्थक.
Advertisement
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 4/72
हैट्रिक के बाद मंच पर पहुंचे मोदी का इस तरह से किया गया सम्‍मान.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 5/72
गुजरात में जीत का परचम लहराने के बाद खुश मोदी विक्‍ट्री का निशान दिखाते हुए.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 6/72
गुजरात में बीजेपी के जीतने के बाद इकट्ठा हुए नरेंद्र मोदी के समर्थक.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 7/72
गुजरात बीजेपी मुख्‍यालय में भी खूब मना जीत का जश्‍न.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 8/72
गुजरात में परचम लहराने के बाद मोदी के समर्थकों ने उन्‍हें देश के प्रधानमंत्री पद के लिए फिट बताया.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 9/72
जीत के बाद समर्थकों का अभिवादन करते नरेंद्र मोदी.
Advertisement
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 10/72
मोदी का पोस्‍टर लेकर साईकल पर जाता उनका एक समर्थक.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 11/72
गुजरात में नरेंद्र मोदी की जीत की हैट्रिक के बाद वहां खूब मनी होली-दिवाली.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 12/72
गुजरात में नरेंद्र मोदी ने जीत की हैट्रिक लगाई और उनके समर्थक झूम उठे.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 13/72
मोदी समर्थक तरह-तरह के पोस्‍टर लेकर उन्‍हें जीत की बधाई देने पहुंचे.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 14/72
पटाखों के शोर और धुएं के बीच मना गुजरात फतह का जश्‍न.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 15/72
जीत की हैट्रिक लगाने के बाद नरेंद्र मोदी ने केशुभाई पटेल का आशीर्वाद लिया और केशुभाई ने उन्‍हें मिठाई खिलाकर बधाई दी.
Advertisement
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 16/72
जीत की हैट्रिक लगाने के बाद नरेंद्र मोदी जीपीपी अध्‍यक्ष केशुभाई पटेल के पास आशीर्वाद लेने पहुंचे. वहां पहुंचकर मोदी ने केशुभाई का मुं‍ह मीठा कराया.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 17/72
मोदी ने भी मतगणना के बीच ट्विटर पर टिप्पणी की. उन्होंने लिखा कि यह पीछे मुड़कर देखने का नहीं आगे बढ़ने का समय है.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 18/72
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया और बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर उनके नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गयी हैं.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 19/72
गुजरात में बीजेपी 29 सीटों पर जीत गयी और 87 सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं वहीं कांग्रेस 12 सीटों पर जीत हासिल करने के साथ 47 सीटों पर आगे चल रही है.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 20/72
पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल की गुजरात परिवर्तन पार्टी का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 21/72

नरेंद्र मोदी की जीत की खुशी में जगह-जगह बीजेपी समर्थकों ने डोल नगाड़े बजाए और जश्‍न मनाया.

Advertisement
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 22/72
गुजरात सहित दिल्‍ली में भी मोदी की जीत का जश्‍न मनाया गया.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 23/72
बीजेपी 2007 के चुनावों में मिली 117 सीटों के आंकड़े से आगे निकलने की उम्मीद जता रही थी और हो सकता है कि उसकी उम्मीद पूरी हो जाये.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 24/72
पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्मृति ईरानी ने खुलकर प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर मोदी का समर्थन किया. हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस विषय पर कोई स्पष्ट राय व्यक्त नहीं की है.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 25/72
प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी की दावेदारी के सवाल पर बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने साफ रुख नहीं जताते हुए केवल इतना कहा, ‘मोदी भाई हमेशा से बीजेपी में महत्वपूर्ण नेता रहे हैं.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 26/72
कांग्रेस नेताओं ने गुजरात में पार्टी की हार को तो स्वीकार किया लेकिन राज्य में पार्टी के मजबूत होने का दावा किया. उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत से राष्ट्रीय राजनीति में मोदी की स्वीकार्यता की गारंटी नहीं है.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 27/72
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा, ‘इस बार के गुजरात चुनाव साबित करते हैं कि नरेंद्र मोदी के लिए रास्ता साफ नहीं है.’
Advertisement
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 28/72
नरेंद्र मोदी की मां भी बेटे की जीत पर बहुत खुश हैं. उन्‍होंने कहा, 'मेरा बेटा पीएम बनेगा.'
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 29/72
मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए. उन्होंने अहमदाबाद के बाहरी क्षेत्र में स्थित मणिनगर निर्वाचन क्षेत्र से 86,373 से अधिक मतों से जीत हासिल की है.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 30/72
बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘मोदी भाई हमेशा से बीजेपी में एक महत्वपूर्ण नेता रहे हैं. हमारी पार्टी वंशवाद से नहीं चलती जिसमें कोई युवराज नेता हो. हम लोकतांत्रिक तरीके से काम करते हैं.’
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 31/72
मोदी की माता हीरा बा ने कहा, 'आज मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. अभी मेरे बेटे को गुजरात और देश के लिए बुहत कुछ करना है. वह अभी नहीं रुकेगा.'
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 32/72

नरेंद्र मोदी की जीत से उनकी मां भी है बेहद खुश.

गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 33/72
नरेंद्र मोदी की जीत पर बीजेपी जश्‍न में डूबा हुआ है.
Advertisement
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 34/72
गुजरात में नरेंद्र मोदी की जीत पर उनकी मां हीरा बा ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि उनका बेटा देश का प्रधानमंत्री बनेगा.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 35/72
गुजरात विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी मणिनगर से 70 हजार वोटों से जीत गए हैं. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता विरोधी लहर के प्रभाव में धूल चटा दिया है. वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 36/72
नरेंद्र मोदी की जीत पर उनके भाई पंकज मोदी और मां ने अपनी खुशी जाहिर की.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 37/72
नरेंद्र मोदी की जीत के बाद पूरे गुजरात में जश्‍न का माहौल है.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 38/72
मोदी ने कांग्रेस प्रत्याशी व निलम्बित पुलिस अधिकारी संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट को हराकर यह जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. 62 वर्षीय मोदी अक्टूबर 2001 से ही गुजरात में शासन कर रहे हैं. तब उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के स्थान पर सत्ता सम्भाली थी.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 39/72
गिरिराज सिंह ने कहा, नरेंद्र मोदी से बेहतर पीएम कोई नहीं होगा.
Advertisement
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 40/72
जीत की खबर मिलते ही बीजेपी समर्थकों ने जमकर जीत का जश्‍न मनाया.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 41/72
बीजेपी दफ्तर के बाहर डोल नगाड़ों के साथ मोदी की जीत का जश्‍न मनाया गया.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 42/72
गुजरात के इस चुनाव में जनता की रिकॉर्डतोड़ भागीदारी रही. गुजरात में जिन्हें वोट देने का अधिकार है उनमें से 71 फीसदी से ज्यादा लोगों ने मतदान किया है. राज्य में इतनी जबरदस्त वोटिंग पहले नहीं हुई, वोटिंग प्रतिशत में आया ये उछाल, मोदी के समर्थकों की वजह से आया है या फिर विरोधियों की वजह से ये कहना मुश्किल है.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 43/72
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, गुजरात में जीत का श्रेय मोदी को.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 44/72
मोदी की जीत का जश्‍न खूब आतिशबाजियों और डोल नगाड़ों से हुआ.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 45/72
बीजेपी समर्थकों ने सड़क पर उतरकर अपनी खुशी जाहिर की.
Advertisement
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 46/72
नरेंद्र मोदी की जीत का जश्‍न गुजरात के साथ ही दिल्‍ली में भी हुआ. कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर के बाहर खूब जश्‍न मनाया.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 47/72
आतिशबाजियों के साथ मनाया गया मोदी की जीत का जश्‍न.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 48/72
62 वर्षीय मोदी अक्टूबर 2001 से ही गुजरात में शासन कर रहे हैं. तब उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के स्थान पर सत्ता सम्भाली थी.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 49/72

बीजेपी समर्थकों ने जमकर अपना उत्‍साह दिखाया.

गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 50/72
इस चुनाव में वैसे तो मोदी को बहुमत मिल गया है लेकिन उनके चार मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है. मोदी के मंत्री फकिर वाधेला, जयनारायण व्यास, प्रफुल्ल पटेल और दिलीप सांधानी चुनाव हार गए हैं.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 51/72
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मुन सिंघवी ने कहा कि 11 बजे के बाद स्थिति थोड़ी स्पष्ट होगी. हालांकि अभी तक गुजरात में नतीजे हमारे पक्ष में नहीं है. पर कांग्रेस गुजरात में पहले से ज्यादा सीटें हासिल करेगी. लोकतंत्र है तो हम जनता के निर्णय को स्वीकार करेंगे.
Advertisement
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 52/72
गुजरात विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी 70 हजार वोटों से जीत गए हैं. उनके दाहिने हाथ समझे जाने वाले अमित शाह भी अहमदाबाद कि नारणपुरा सीट से चुने गए हैं जबकि पुरुषोत्तम सोलंकी ने भी चुनाव जीत लिया है.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 53/72
गुजरात विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की हैट्रिक हो गई है. मोदी की इस जीत से बीजेपी कार्यकर्ता जश्‍न में डूब गए हैं.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 54/72
मणिनगर सीट से नरेंद्र मोदी चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस की श्वेता भंट्ट को 64,000 वोट से हराया है.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 55/72
मणिनगर सीट से नरेंद्र मोदी की जीत के बाद बीजेपी दफ्तर के बाहर जश्‍न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 56/72
नरेंद्र मोदी की जीत के बाद बीजेपी कार्यालय के बाहर जश्‍न मनाते कार्यकर्ता.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 57/72
अगर मोदी गुजरात में लगातार तीसरी बार बीजेपी को सत्ता दिलाते हैं और एक्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक सीटें मिलतीं हैं, तो उनकी ताकत में इजाफा होगा और वो पीएम पद पर उनकी दावेदारी और मजबूत हो जाएगी.
Advertisement
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 58/72
नरेंद्र मोदी की जीत का अंतर ही ये तय करेगा कि दिल्ली की सियायत और बीजेपी में उनकी भूमिका कितनी बड़ी या छोटी होगी.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 59/72
नरेंद्र मोदी की जीत से बीजेपी नेताओं में बहुत उत्‍साह और जोश बना हुआ है.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 60/72
कांग्रेस सांसद गिरिजा व्‍यास ने कहा, 'गुजरात के जनादेश का विश्‍लेषण करना जरूरी है. '
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 61/72
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को मतगणना शुरू हो गई है. मतगणना से पहले राज्य में बीजेपी ने जीत का पूरा भरोसा जताया है. एक्जिट पोल्स ने भी संकेत दिए हैं कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर पांच वर्षो के लिए राज्य की कमान मिल सकती है.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 62/72
आज तक ओआरजी एग्जिट पोल के मुताबिक 118 के 128 सीटें बीजेपी को मिलेगी.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 63/72
गुजरात चुनावों के लिए जीपीपी के अध्‍यक्ष केशुभाई पटेल का नाम भी प्रमुख है. केशुभाई पटेल का कहना है कि कांग्रेस को उनकी पार्टी के साथ गठबंधन करना चाहिए.
Advertisement
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 64/72
राज्य में 13 और 17 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव हुए हैं, जिनमें 44 हजार 579 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल हुआ.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 65/72
गुजरत के पूर्व गृह राज्य मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के फिर से सत्ता में काबिज होने का दावा किया है.  उन्होंने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने को लेकर कोई संदेह नहीं है. अमित शाह ने दावा किया बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होगी और मोदी लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 66/72
जीपीपी नेता गोअर्धन जडाफिया का कहना है कि जीपीपी-कांग्रेस गठबंधन 2001 से सत्ता में काबिज मोदी को बाहर कर सकता है.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 67/72
राज्य के सभी 182 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 71.32 फीसदी मतदान हुआ.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 68/72
वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 117 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 69/72
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को होने वाली मतगणना से पहले जीत का विश्वास जताते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह ने उम्मीद जताई कि लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए ही मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा.
Advertisement
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 70/72
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता विरोधी लहर के प्रभाव में धूल चटा दिया है. वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 71/72
गुजरात चुनावों में बीजेपी को बहुमत मिल रहा है. नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की श्वेता भट्ट को हराया.
गुजरात में जीत का जश्न | मोदी की अनदेखी तस्वीरें
  • 72/72
2007 में 182 सीटों वाले गुजरात में 117 सीट जीत कर मोदी तीसरी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हुए थे. इस बार भी एग्जिट पोल के नतीजे मोदी के हक में जाते दिख रहे हैं. आज तक ओआरजी के एक्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक मोदी 118 से 128 सीटें पाकर जीत की हैट्रिक जड़ सकते हैं.
Advertisement
Advertisement