बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन आज है. आज ही लखनऊ में बीएसपी की राष्ट्रीय सावधान महारैली भी है. रैली की कुछ तस्वीरें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितनी बड़ी होने वाली है. ये तस्वीरें रैली शुरू होने से पहले की हैं, तब तक मायावती स्टेज पर पहुंची नहीं थीं.
मायावती ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि मुजफ्फरनगर दंगे की वजह से वो अपना
जन्मदिन नहीं मनाएंगी. न तो केक कटेगा न ही कोई उत्सव मनेगा.
बसपा का दावा है कि रैली में 5 लाख से भी ज्यादा लोग शामिल होंगे. ऐसी भीड़ इन दिनों नरेंद्र मोदी की रैलियों में देखी जा रही थी.
लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर पार्क में मायावती की ‘राष्ट्रीय सावधान महारैली’
के लिए कार्यकर्ताओं ने जी-जान लगा दी है. इसी पार्क से मायावती लोकसभा
चुनाव का बिगुल फूकेंगी.
बीएसपी की इस राष्ट्रीय सावधान महारैली को मायावती के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है.
रैली में रिकॉर्ड भीड़ जुटाने के लिये पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. कई जगहों से खास ट्रेन और बसों को बुक किया जा चुका है.
रैली में यदि पार्टी की उम्मीद के मुताबिक ही भीड़ पहुंचती है तो समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लोकसभा चुनावों के लिए जरूर चिंतित होंगे.
पिछले कुछ दिनों में जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में अपराध, सियासी और सामाजिक लापरवाही की कहानी सामने आई है, बहुत मुमकिन है कि मायावती इन्हें मुद्दा बनाकर समाजवादी पार्टी की सरकार को घेरने की कोशिश करेंगी.