scorecardresearch
 
Advertisement
चुनाव

मायावती की रैली: नीले रंग में रंगा लखनऊ

मायावती की रैली: नीले रंग में रंगा लखनऊ
  • 1/8
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन आज है. आज ही लखनऊ में बीएसपी की राष्ट्रीय सावधान महारैली भी है. रैली की कुछ तस्वीरें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितनी बड़ी होने वाली है. ये तस्वीरें रैली शुरू होने से पहले की हैं, तब तक मायावती स्टेज पर पहुंची नहीं थीं.
मायावती की रैली: नीले रंग में रंगा लखनऊ
  • 2/8
मायावती ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि मुजफ्फरनगर दंगे की वजह से वो अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी. न तो केक कटेगा न ही कोई उत्सव मनेगा.
मायावती की रैली: नीले रंग में रंगा लखनऊ
  • 3/8
बसपा का दावा है कि रैली में 5 लाख से भी ज्यादा लोग शामिल होंगे. ऐसी भीड़ इन दिनों नरेंद्र मोदी की रैलियों में देखी जा रही थी.
Advertisement
मायावती की रैली: नीले रंग में रंगा लखनऊ
  • 4/8
लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर पार्क में मायावती की ‘राष्ट्रीय सावधान महारैली’ के लिए कार्यकर्ताओं ने जी-जान लगा दी है. इसी पार्क से मायावती लोकसभा चुनाव का बिगुल फूकेंगी.
मायावती की रैली: नीले रंग में रंगा लखनऊ
  • 5/8
बीएसपी की इस राष्ट्रीय सावधान महारैली को मायावती के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है.
मायावती की रैली: नीले रंग में रंगा लखनऊ
  • 6/8
रैली में रिकॉर्ड भीड़ जुटाने के लिये पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. कई जगहों से खास ट्रेन और बसों को बुक किया जा चुका है.
मायावती की रैली: नीले रंग में रंगा लखनऊ
  • 7/8
रैली में यदि पार्टी की उम्मीद के मुताबिक ही भीड़ पहुंचती है तो समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लोकसभा चुनावों के लिए जरूर चिंतित होंगे.
मायावती की रैली: नीले रंग में रंगा लखनऊ
  • 8/8
पिछले कुछ दिनों में जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में अपराध, सियासी और सामाजिक लापरवाही की कहानी सामने आई है, बहुत मुमकिन है कि मायावती इन्हें मुद्दा बनाकर समाजवादी पार्टी की सरकार को घेरने की कोशिश करेंगी.
Advertisement
Advertisement