नौ चरणों वाले लोकसभा चुनावों के पहले चरण में असम की पांच और त्रिपुरा की एक सीट पर भारी मतदान हुआ.
मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और उनकी पत्नी डॉली गोगोई ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
तरुण गोगोई असम के मुख्यमंत्री भी हैं. उन्हें भरोसा है कि राज्य में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतरीन रहेगा.
तरुण गोगोई के बेटे गौरव कालियाबोर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार भी हैं.
मताधिकार का प्रयोग करने के बाद खुशी जाहिर करती हुई एक वृद्ध महिला.
असम के लोगों ने बढ़ चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
असम की पांच लोकसभा सीटों में से जोरहाट से 10, तेजपुर से नौ, कलियाबोर और लखीमपुर से 13-13 और डिब्रूगढ़ से छह प्रत्याशी मैदान में हैं.
त्रिपुरा की दो लोकसभा सीटों में से सोमवार को त्रिपुरा (पश्चिम) सीट पर मतदान हुआ, जबकि त्रिपुरा ईस्ट सीट पर मतदान चौथे चरण में 12 अप्रैल को होगा.
मतदान करने के बाद एक वृद्ध महिला उंगली पर लगाए गए काली स्याही को दिखाती हुई.
अब तक असम में कांग्रेस सबसे बड़ा राजनीतिक दल रहा है, जबकि त्रिपुरा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का दबदबा रहा है. लेकिन इस बार दोनों राज्यों में विपक्षी दलों ने बेहद आक्रामक चुनाव प्रचार चलाया है.
वोटिंग का नशा युवाओं के सिर चढ़कर बोला. मतदान के बाद अपनी उंगलियों पर लगे इंक को दिखाती हुईं लड़कियां.
पुरुष ही नहीं, महिलाओं ने भी अपने अधिकार का जोर-शोर से इस्तेमाल किया. कई पोलिंग बूथ पर बड़ी संख्या में महिलाएं कतार में दिखीं.
पहले चरण का मतदान वोटरों के नाम रहा. उन्होंने लोकतंत्र के सबसे अहम पर्व, मतदान को सफल बनाया.