लोकसभा चुनाव की तस्वीर लगभग-लगभग साफ हो गई है. केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है. हालांकि, बीजेपी इस बार बहुमत से काफी दूर रह गई. वहीं, विपक्षी इंडिया ब्लॉक 232 सीटों पर आगे चल रहा है. इस चुनाव में कई बड़े दिग्गज हारे तो कुछ हैरान कर देने वाली जीत भी हुई. अमेठी से स्मृति ईरानी लगभग हार गई हैं तो कांग्रेस मध्य प्रदेश में अपनी एकमात्र सीट छिंदवाड़ा भी हार गई है. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती भी हार गईं हैं.