scorecardresearch
 
Advertisement
चुनाव

चुनावों की तारीखों का ऐलान, 16 मई को मिलेगी नई सरकार

चुनावों की तारीखों का ऐलान, 16 मई को मिलेगी नई सरकार
  • 1/20
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. देश भर में 9 चरणों में 7 अप्रैल से 12 मई तक लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. देखिए 9 चरणों में कैसे होंगे चुनाव, इनमें कितने राज्‍य और कितनी सीटें हैं.

पहला चरण: 7 अप्रैल (दो राज्य की छह सीटें)

चुनावों की तारीखों का ऐलान, 16 मई को मिलेगी नई सरकार
  • 2/20
16 मई को वोटों की गिनती के बाद 543 सीटों वाली लोकसभा की स्थिति साफ हो जाएगी.

दूसरा चरण: 9 अप्रैल (पांच राज्य की सात सीटें)

चुनावों की तारीखों का ऐलान, 16 मई को मिलेगी नई सरकार
  • 3/20
पहली बार देश में 9 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे.

तीसरा चरण: 10 अप्रैल (14 राज्य की 92 सीटें)

Advertisement
चुनावों की तारीखों का ऐलान, 16 मई को मिलेगी नई सरकार
  • 4/20
इसी के साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी कराए जाएंगे.

चौथा चरण: 12 अप्रैल (तीन राज्य की पांच सीटें)

चुनावों की तारीखों का ऐलान, 16 मई को मिलेगी नई सरकार
  • 5/20
चुनाव आयोग ने बुधवार को नई दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया.

पांचवा चरण: 17 अप्रैल (13 राज्य की 122 सीटें)

चुनावों की तारीखों का ऐलान, 16 मई को मिलेगी नई सरकार
  • 6/20
छठा चरण: 24 अप्रैल (12 राज्य की 117 सीटें)
चुनावों की तारीखों का ऐलान, 16 मई को मिलेगी नई सरकार
  • 7/20
सातवां चरण: 30 अप्रैल (नौ राज्य की 89 सीटें)
चुनावों की तारीखों का ऐलान, 16 मई को मिलेगी नई सरकार
  • 8/20
आठवां चरण: 7 मई (सात राज्यों की 64 सीटें)
चुनावों की तारीखों का ऐलान, 16 मई को मिलेगी नई सरकार
  • 9/20
नौवां चरण: 12 मई (तीन राज्य की 41 सीटें)
Advertisement
चुनावों की तारीखों का ऐलान, 16 मई को मिलेगी नई सरकार
  • 10/20
लोकसभा की सभी सीटों और तीन राज्यों की विधानसभा के चुनाव नतीजे 16 मई को आएंगे.
चुनावों की तारीखों का ऐलान, 16 मई को मिलेगी नई सरकार
  • 11/20
मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत और दो अन्य चुनाव आयुक्त एच एस ब्रहमा और एसएनए जैदी ने चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया. तारीखों के ऐलान के साथ ही आने वाले 72 दिनों के लिए देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, यानी सरकार अब कोई नया बिल पेश नहीं कर पाएगी.
चुनावों की तारीखों का ऐलान, 16 मई को मिलेगी नई सरकार
  • 12/20
केंद्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कहा, 'मैं बस यही चाहता हूं कि शांतिपूर्ण और निष्‍पक्ष चुनाव हो. अच्छी बात है कि हमारे सूबे में कई चरणों में चुनाव हैं, बर्फबारी का असर कम हो जाएगा. इस चुनाव में मोदी और राहुल ही नहीं, केजरीवाल साहब भी हैं. काफी गरमागरमी रहेगी. हर तरफ से लोग अपना प्रचार रखेंगे, फिर लोगों तक है. किससे वह उम्मीद रखते हैं. केजरीवाल के आने से फर्क तो पड़ा है. दिल्ली में सबने देखा.'
चुनावों की तारीखों का ऐलान, 16 मई को मिलेगी नई सरकार
  • 13/20
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा, 'ये चुनाव दो विचारधाराओं के बीच में है. एक परिवार और विचार ने इस मुल्क के लिए बलिदान दिया है. दूसरी तरफ वो शक्तियां हैं, जिनका विचारात्मक तौर पर नजरिया पूरी तरह से संकीर्ण है. उनका विश्वास सांप्रदायिकता में है. इसलिए 2014 का चुनाव विचार की लड़ाई है. इसमें कांग्रेस पार्टी के प्रचार की अगुवाई राहुल गांधी, सोनिया गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह करेंगे. हम पिछले 10 साल में इस देश में मौन क्रांति लेकर आए हैं. हर क्षेत्र में लोगों का जीवन स्तर बढ़ा है. उनको लेकर हम लोगों के बीच जाएंगे.'
चुनावों की तारीखों का ऐलान, 16 मई को मिलेगी नई सरकार
  • 14/20
बीजेपी प्रवक्‍ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'इस चुनाव की विशेषता रहेगी कि कांग्रेस मुक्त भारत हो जाएगा. एक निर्णायक नेतृत्व के लिए निर्णायक बहुमत देकर लोग बीजेपी को विजयी बनाएंगे. जैसे मोदी जी ने कहा, सीएम और पीएम की टीम देश के लिए काम करेंगी. 16 मई को हम बिल्कुल विजय के लिए तैयार हैं. हमें चुनाव आयोग पर नाज है. हम मर्यादाओं का पालन करते हुए चुनाव का स्वागत करते हैं. पूरी तरह से सहयोग देंगे.'
चुनावों की तारीखों का ऐलान, 16 मई को मिलेगी नई सरकार
  • 15/20
राजनाथ सिंह ने कहा, 'चुनाव निष्‍पक्ष रूप से संपन्‍न होंगे. हमें पूरा यकीन है कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा. बीजेपी का प्रयत्‍न है कि वह 272 सीटें जीते.'
Advertisement
चुनावों की तारीखों का ऐलान, 16 मई को मिलेगी नई सरकार
  • 16/20
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'हम इसका स्वागत करते हैं. बहुत दिनों के बाद देश में ऐसा चुनाव हो रहा है, जिसकी प्रतीक्षा सिर्फ राजनीतिक दल ही नहीं, देश की जनता कर रही थी. देश बदलाव के लिए बेचैन है. आज उस प्रक्रिया की औपचारिकता की शुरुआत हो गई. हम इस पूरे निर्णय का स्वागत करते हैं. स्वागत योग्य है कि देश के मतदाताओँ की संख्या में 10 करोड़ की बढ़ोतरी हुई. अब ये 85 करोड़ हो गए हैं.'
चुनावों की तारीखों का ऐलान, 16 मई को मिलेगी नई सरकार
  • 17/20
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, 'महाराष्ट्र में हमारी पार्टी के पक्ष में हवा है. एनडीए के लिए सबसे ज्यादा ताकत यहीं से जाएगी. 'आप' का महाराष्ट्र में कोई वजूद नहीं है. एक मेधा पाटकर के अलावा किसी को नहीं जानते. रही बात एमएनएस की तो वो तीन चार चुनाव लड़ चुके हैं. सभी को हक है. मैदान में कोई भी हो, हमें मतलब नहीं है, शिवसेना शिवसेना है.'
चुनावों की तारीखों का ऐलान, 16 मई को मिलेगी नई सरकार
  • 18/20
यूपीए सरकार में मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, 'लोकसभा चुनाव के लिए हमारी पार्टी और मैं खुद तैयार हैं. मुझे नहीं लगता कि दिल्ली या कहीं और चुनाव लड़ने के लिए समय कम है. 575 बार इलाके में गए हैं. काम किया है. हमें कोई दिक्कत नहीं है. कोई भी चुनाव आसान नहीं होता. चाहे आज हो या कल हो या पांच साल बाद.'
चुनावों की तारीखों का ऐलान, 16 मई को मिलेगी नई सरकार
  • 19/20
पी प्रवक्‍ता सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि इस बार केंद्र में उनकी पार्टी की ही सरकार बनेगी. त्रिवेदी ने कहा, 'चुनाव की हम पहले से तैयारी कर रहे हैं. एक लिस्ट आ गई है. उम्‍मीदवारों का चुनाव जल्‍द ही कर लिया जाएगा. सभी के लिए मैदान खुल गया है. कांग्रेस और सहयोगी दल इज्जत बचाने के लिए चुनावी मैदान में हैं. वहीं तीसरे मोर्चे के दल अपने प्रांतों में अपनी जमीन बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. कुछ नोविदत पार्टियां अपनी हैसियत बचाने के लिए चुनावी मैदान में हैं. सरकार बनाने के लिए केवल बीजेपी ही चुनाव मैदान में है.'
चुनावों की तारीखों का ऐलान, 16 मई को मिलेगी नई सरकार
  • 20/20
सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने कहा, 'लोग कांग्रेस और बीजेपी दोनों से मुक्ति चाहते हैं. यही इस इलेक्शन का मेन एजेंडा है. और इसी को ध्यान में रखकर हम देश के तमाम गैर कांग्रेसी गैर बीजेपी दलों को सांप्रदायिकता के खिलाफ लडा़ई के लिए एकजुट कर रहे हैं.'
Advertisement
Advertisement