जो कहते थे कि देश में कोई नरेंद्र मोदी लहर नहीं है, उन्हें ये जश्न देखना चाहिए. बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की तो उसके समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया इस दौरान पूरा देश 'मोदीमय' नजर आया.
देश के हर वर्ग के लोगों ने बीजेपी की जीत का जश्न मनाया. ये कह पाना मुश्किल था कि लोगों को कांग्रेस के सत्ता से जाने की ज्यादा खुशी थी या बीजेपी के सत्ता में आने की. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी की भारी जीत के देश भर के पार्टी मुख्यालयों के बाहर जश्न का माहौल था.
मोदी अपनी मां के पास गए और उनका आशीर्वाद भी लिया.
मोदी ने अपनी मां के पैर छुए तो उन्होंने भी अपने बेटे का राजतिलक किया.
मोदी अपनी हर जीत पर अपनी मां का आशीर्वाद लेने जरूर पहुंचते हैं.
लोकसभा चुनाव 2014 के लिए मतगणना शुरू हो गई है. रुझान आने शुरू हो गए हैं. इसी के साथ बीजेपी समर्थकों में जोश का माहौल है. कई राज्यों में तो पहले ही बीजेपी ने तो लड्डू भी बनवाकर बांटने शुरू कर दिए हैं. दो दिन पहले ही बीजेपी ने मुंबई में चार हजार किलो लड्डू का ऑर्डर हुए हैं.
अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी की जीत की कामना करते हुए उनके समर्थक सजी हुई बस से जश्न मनाते हुए.
अहमदाबाद में एक मंदिर के बाहर मोदी के कटआउट के साथ मोदी समर्थक तस्वीर खिंचवाते हुए.
कांग्रेस समर्थक हवन और पूजा पाठ करके कांग्रेस दफ्तर के बाहर कांग्रेस की जीत की दुआएं करते नजर आए.
अहमदाबाद में बीजेपी पार्टी दफ्तर के बाहर बीजपी समर्थक शुरुआती रुझान के बाद ही जीत का जश्न मनाते हुए.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी अपने घर पर बैठकर चुनाव के नतीजे देखते हुए.
नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन अपने बेटे के लिए प्रार्थना करती हुईं.
बीजेपी के मुख्तार अब्बास नकवी रुझान आने के पार्टी नेताओं और समर्थकों के साथ ढोल बजाकर जश्न मनाते हुए.
कानपुर में मोदी समर्थकों में भारी जोश देखने को मिला.
नरेंद्र मोदी अपनी मां से मिले उनके पैर छूए और आशीर्वाद लिया. मोदी की मां ने भी उन्हें तिलक लगाया और आशीर्वाद दिया.
नरेंद्र मोदी मां का आशीर्वाद लेने घर पहुंचे. उनकी एक झलक पाने के लिए उनके मोहल्ले में लोगों का हुजूम लग गया.
राजनाथ सिंह अपने घर पर बैठकर चुनाव नतीजे देखते हुए.
वाराणसी में बीजेपी दफ्तर के बाहर सुबह से ही जश्न का माहौल बन गया था. कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर खूब जश्न मनाया.
मोदी की ये जीत वाकई लोकतंत्र में ऐतिहासिक जीत है.
ढोल नगाड़े बजे तो लोग इनकी धुनों पर जमकर थिरके.
बीजेपी की खुशी में लोग जमकर नाचे.
कहीं रंगों से तो कहीं पटाखों से मोदी और बीजेपी की जीत का जश्न मना.
इन लोगों ने अलग ही अंदाज में बीजेपी की जीत का जश्न मनाया,
30 साल बाद ऐसा हो रहा है कि कोई सरकार पूर्ण बहुमत से सत्ता में आ रही है.
हर किसी ने अपने ही ढंग से बीजेपी की जीत का जश्न मनाया.
देश में कई जगह दीवाली सा माहौल नजर आया.
कश्मीरी पंडितों ने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को मिली जबरदस्त जीत का यहां एक रैली निकालकर जश्न मनाया.
बीजेपी नेताओं ने जनता के साथ को सराहा और उनका अभिनंदन स्वीकार किया.
पूरा देश NaMo मय नजर आया. लोगों के मन से लेकर कपड़ों तक बस मोदी ही छाए हुए हैं.
खुद नरेंद्र मोदी वाराणसी और वडोदरा से भारी वोटों से जीते.
बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने बड़ी जीत दर्ज की.
ढोल नगाड़ों के साथ मुख्यालय में जमकर लड्डू बांटे जा रहे हैं.
मोदी ने अपना बचपन रेलवे प्लेटफॉर्म पर चाय बेचकर काटा है. अपने चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने चाय पर चर्चा का भी खूब सहारा लिया. इसीलिए उनकी जीत पर देश के कई हिस्सों में NaMo चाय भी बांटी गई.