राजनीति में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई दिग्गज शामिल हुए. सेलिब्रिटीज के राजनीति में शामिल होने से राजनीति में एक नया रंग भी आया. अभिनय करने वाले और बल्ला घुमाने वाले सेलिब्रिटीज ने भी टिकट लेने के बाद चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी. एसी से निकलकर इन सितारों ने धूप में चुनाव प्रचार किया और अपनी पार्टी के लिए वोट मांगा. देखते हैं इन चुनावों में कौन सेलिब्रिटीज कहां से लड़े और उन्हें जीत मिली या हार...
स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव हार गईं हैं.बीजेपी ने अमेठी से कांग्रेस के राजकुमार राहुल गांधी के खिलाफ टीवी की
चर्चित बहू और पार्टी उपाध्यक्ष स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा.
अपनी उम्मीदवारी तय होते ही स्मृति ईरानी ने कहा, 'संसद में राहुल गांधी
के पिछले 10 साल का रिकॉर्ड देखिए और मेरा पिछले ढाई साल का. पार्टी ने
मुझे जो जिम्मेदारी दी है मैं उससे बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं.'
दक्षिण भारत की मशहूर अभिनेत्री और कर्नाटक के मांड्या संसदीय क्षेत्र से
वर्तमान सांसद राम्या चुनाव हार गई हैं. राम्या इस बार भी मांड्या सीट पर चुनाव लड़ीं. अपने
नॉमिनेशन में राम्या ने अपना असली नाम दिव्या स्पंदन बताया. राम्या
जेडी (एस) के उम्मीदवार सीएस पुत्ताराजू को चुनौती दी. ऐसा पहली बार
नहीं है जब दोनों चुनावी मैदान में एक-दूसरे को टक्कर देते नजर अाए. इससे
पहले पिछले साल मांड्या सीट पर हुए उप चुनाव में राम्या ने पुत्ताराजू को
47,622 वोटों से पटखनी दी थी. गौरतलब है कि राम्या सबसे कम उम्र की भारतीय
सांसद हैं.
नगमा मेरठ से भारी मतों से हार गईं हैं. फिल्मों से लगभग गायब ही हो चुकीं नगमा इस बार कांग्रेस के टिकट पर मेरठ से चुनाव मैदान में उतरीं थीं.
अभिनेत्री मुनमुन सेन भी जीत गईं हैं. फिल्म अभिनेत्री मुनमुन सेन तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर बांकुड़ा संसदीय सीट से चुनाव लड़ीं.
2014 के लोकसभा चुनाव में आरएलडी और कांग्रेस गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी
फिल्म अभिनेत्री और सांसद जयाप्रदा जीत गईं हैं. पहली बार
जयाप्रदा रामपुर सीट से खड़ीं हुईं, पिछले चुनाव में वह रामपुर लोकसभा सीट
से चुनी गईं थीं. उनके आने से भले ही यहां ग्लैमर आ गया हो, लेकिन बाहरी
होने का उन्हें दंश झेलना पड़ा.
साल 1999 में मिस इंडिया रह चुकीं खूबसूरत अभिनेत्री गुल पनाग आम आदमी पार्टी के टिकट पर चंडीगढ़ से चुनाव लड़ीं, लेकिन वह चुनाव हार गईं.
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी साल 2004 से ही राजनीति में सक्रिय हैं.
पूर्व राज्य सभा सांसद हेमा मालिनी इस बार बीजेपी के टिकट पर मथुरा से
चुनाव लड़ीं और वहां से जीत का परचम लहराया.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने चुनावी
गठबंधन के तहत एलजेपी के अध्यक्ष रामविलास पासवान के बेटे और अभिनेता चिराग
पासवान को जमुई सीट से जीत चुके हैं. चिराग बार-बार कहते हैं
कि मोदी के विकास के नारे ने बीजेपी के साथ गठजोड़ करने के लिए प्रेरित
किया.
आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट से जानेमाने अभिनेता जावेद
जाफरी को अपना उम्मीदवार बनाया. जावेद लखनऊ से जीत नहीं पाए. जाफरी ने यहां बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ
सिंह और कांग्रेस की उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी को चुनौती दी थी.
विनोद खन्ना पंजाब के गुरुदासपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े और जीत गए.
वह इससे पहले भी दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. वह केंद्रीय मंत्री का
पदभार भी संभाल चुके हैं.
अनुभवी अदाकारा किरण खेर बॉलीवुड में अपनी जूनियर गुल पनाग के खिलाफ बीजेपी
के टिकट पर चंडीगढ़ से चुनाव लड़ीं और जीत कर दिखाया. किरण खुद चंडीगढ़ की रहने वाली
हैं और यहां उनके ढेरों प्रशंसक हैं.
महेश मांजरेकर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और निर्देशक हैं. इस बार वो
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) के टिकट पर मुबई उत्तर-पश्चिम सीट से
चुनाव लड़े. महेश इस सीट से चुनाव हार गए हैं. मांजरेकर के खिलाफ कांग्रेस के गुरुदास कामत, शिव सेना
के गजानन कीर्तिकर, आम आदमी पार्टी के मयंक गांधी और समाजवादी पार्टी के
टिकट पर एक्टर-प्रोड्यूसर कमाल आर खान चुनावी मैदान में थे.
भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी बीजेपी के टिकट पर बिहार के बक्सर जिले से
चुनाव लड़े और जीत गए हैं. इससे पहले वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर भी चुनाव लड़
चुके हैं.
मुरादाबाद से मौजूदा सांसद और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान
मोहम्मद अजहरुद्दीन इस बार कांग्रेस के टिकट पर टोंक-सवाई माधोपुर से
चुनावी मैदान में उतरे और हार गए. 'बाहरी' होने के
कारण उन्हें यहां स्थानीय कार्यकर्ताओं का समर्थन नहीं मिल पाया,
लेकिन अजहरुद्दीन ने इस प्रतिक्रिया पर कि वह भारतीय हैं और भारत में कहीं भी काम
करने के लिए स्वतंत्र हैं.
हर कोई परेश रावल की बेहतरीन अदाकारी का कायल है. इस बार वो बीजेपी के टिकट पर अहमदाबाद पूर्व से चुनाव लड़े और जीत गए.
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से कांग्रेस के सांसद राज बब्बर इस बार गाजियाबाद से चुनाव लड़े और चुनाव हार गए.
ओलिंपिक पदक विजेता और पूर्व कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ को जयपुर ग्रामीण की सीट से बीजेपी ने टिकट दिया. राज्यवर्धन सिंह चुनाव जीत चुके हैं.
रवि किशन को अकसर भोजपुरी सिनेमा का अमिताभ बच्चन कहा जाता है. इस बार वो
कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश के जौनपुर से चुनावी मैदान में उतरे. रवि किशन चुनाव हार गए हैं.
मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी के टिकट पर बिहार के पटना से चुनाव
लड़े. पटना के वर्तमान सांसद शत्रुघ्न सिन्हा केंद्रीय मंत्री भी
रह चुके हैं. शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव जीत गए हैं.
बेहतरीन फील्डिंग और तेजी से रन बनाने के लिए मशहूर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद
कैफ उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस की तरफ से खड़े हुए और चुनाव हार गए. कैफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट और 125 वनडे खेले. आखिरी बार उन्होंने 2006
में मैच खेला था, लेकिन अब वे उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू स्तर पर खेलते
हैं. 33 साल के कैफ का कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है, लेकिन कांग्रेस को कम
उम्र में उन्हें मिली उपलब्धियों पर भरोसा है. भारत की अंडर 19 टीम के
सदस्य के रूप में उन्होंने सबसे पहले सुर्खियां बंटोरी. उनकी कप्तानी में
टीम ने 2000 में अंडर 19 वर्ल्ड विश्व कप जीता था.
गुजरे जमाने के मशहूर संगीतकार बप्पी लाहिड़ी बीजेपी के टिकट पर हुगली जिले की श्रीरामपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़े और चुनाव हार गए.
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ममता बनर्जी की तृणमूल
कांग्रेस के टिकट पर दार्जिलिंग से चुनाव लड़े और हार गए. कहा जा रहा था कि 42
लोकसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग एक मात्र ऐसी सीट है, जहां
तृणमूल के जीतने की संभावना बहुत कम है. गौरतलब है कि अर्जुन पुरस्कार और
पद्मश्री समेत कई पुरस्कार और सम्मान हासिल कर चुके भूटिया ने अगस्त 2011
में अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कह दिया था.
गायक बाबुल सुप्रियो बीजेपी के टिकट पर पश्चिम बंगाल के आसनसोल से चुनाव
लड़े और चुनाव जीत गए हैं. उम्मीदवारी तय होते ही बाबुल सुप्रियो विवादों में भी घिर गए. द आसनसोल सिटिजंस फोरम ने 1 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी
कि सुप्रियो दमरा इलाके में नशे की हालत में काली मंदिर में गए थे. हालांकि
सुप्रियो ने इस आरोप को झूठा बताया.
ड्रामा क्वीन राखी सावंत निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मुंबई उत्तर-पश्चिम संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ी हैं. राखी चुनाव हार गईं हैं.