लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 41 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. लोकतंत्र के इस महोत्सव में लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. मतदाताओं ने वोट डालने के बाद अपनी सेल्फी खींचकर आज तक के साथ साझा की है. देखिए ये तस्वीरें...
ये हैं विनय रॉय जिन्होंने मतदान के तुरंत अपनी तस्वीर आज तक के साथ शेयर की.
अभिषेक अग्रवाल ने भी अपनी तस्वीर आज तक के साथ साझा की.
धनंजय सोनी ने भी वोट दिया.
ये हैं डॉ. सौरभ कुमार जिन्होंने लिखा - my right to vote..
ये हैं मधु त्रिपाठी. फोटो शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा - Voted for India, from Varanasi
ये हैं मेहन आशीष, जिन्होंने तस्वीर भेजने के साथ संदेश लिखा -First time voter!! Feels good!
वसीम अहमद ने भी मतदान किया. लिखा - Voted hopefully for a better future. Go and exercise your right
हर जगह मतदाताओं में वोटिंग के दौरान जोश दिखा.
अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट डालने के बाद प्रतीक साहू.
रेणु, जिन्होंने तमाम व्यस्तताओं से वक्त निकालकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
सलमान खान मतदान के बाद अंगुली पर लगी नीली स्याही दिखाते हुए।
मतदान के बाद श्रीजॉय बनर्जी ने खास अंदाज में अपनी तस्वीर आज तक को भेजी
सुनील कुमार यादव ने भी उत्साह के साथ मतदान किया.
ये हैं तन्वी चौधरी जिन्होंने आज तक को अपनी तस्वीर भेजी और लिखा first tym voter!! xcited..
ये हैं योगेश जिन्होंने वोट डालने के बाद अपनी सेल्फी शेयर की.