गुरुवार को देश भर की 89 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए. कई दिग्गजों की किस्मत वोटिंग मशीन में कैद हो गई. वहीं कई नामी हस्तियों और उनके परिवार ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन भी ऑटो में बैठकर वोट डालने पहुंचीं.
शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल भी अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे.
नरेंद्र मोदी के गांधीनगर से वोट डालने के करीब साढ़े तीन घंटे बाद उनकी पत्नी जसोदाबेन ने भी मेहसाणा में अपना वोट डाला. जसोदाबेन दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर उंझा के कुमार प्राथमिकशाला के पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचीं. गौरतलब है कि 12.39 को 'विजय मुहूर्त' माना जाता है. माना जा रहा है कि जसोदाबेन ने जानबूझ कर यह समय चुना.
उद्योगपति गौतम अडानी ने भी गुरुवार को वोट डाला. नरेंद्र मोदी पर गौतम अडानी को फायदा पहुंचाने के आरोप लगते रहे हैं.
अमृतसर से बीजेपी प्रत्याशी अरुण जेटली भी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे.
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने भी मताधिकार का इस्तेमाल किया. आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र में इस बार मुख्य मुक़ाबला कांग्रेस और टीआरएस के बीच माना जा रहा है.