बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को वाराणसी के बेनियाबाग इलाके में रैली की इजाजत नहीं मिली. लेकिन रोहनिया इलाके में गुरुवार को उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित किया. मोदी की रैली में जबरदस्त जनसैलाब निकला.
विपक्षी पार्टियां वाराणसी में बीजेपी के प्रदर्शन को सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश बता रही हैं, लेकिन मोदी ने कहा कि विकास ही उनका एकमात्र एजेंडा है और वह इसीलिए वाराणसी आए हैं.
रैली की इजाजत को लेकर उठे विवाद पर मोदी ने कहा, 'मैं माओवादियों और आतंकवादियों के इलाकों में भी गया, वहां तो सुरक्षा को लेकर कोई दिक्कत नहीं आयी, वाराणसी में सुरक्षा की दिक्कत कैसे आ गई.' उन्होंने कहा, 'अगर मां-बेटे की सरकार एक इंसान को सुरक्षा नहीं दे सकती, तो मैं मरने को तैयार हूं.'
नरेंद्र मोदी समर्थकों ने सड़कों पर चुनाव अधिकार प्रांजल यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
वाराणी में मोदी समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
अपने भाषण में नरेंद्र मोदी ने कहा, 'दी ने कहा, 'अभी अभी आपने फिल्म देखी, साबरमती को हमने कैसे बदल दिया है. गंगा भी बदल सकती है. सवा सौ करोड़ देशवासियों की हजारों साल पुरानी आस्था का केंद्र गंगा है. यह गंगा कैसे मैली हो सकती है. बिस्मिल्लाह खान ने भी इसे देखकर कहा था कि मैं गंगा छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा.'
नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रोहनिया के मंच पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ कर्नल निजामुद्दीन के पांव छुए अौर उनका सम्मान किया.
नरेंद्र मोदी का रंग पूरे वाराणसी में नजर आया. यहां हर ओर सिर्फ मोदी ही मोदी था.
वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
नरेंद्र मोदी रैली में जबरदस्त जनसैलाब नजर आया. पूरा काशी मोदी के रंग में रंग गया था.