राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सोमवार से कांग्रेस का अभियान शुरू करेंगे.
ऐसी अटकलें हैं कि आने वाले दिनों में कांग्रेस और बसपा सुप्रीमो व मुख्यमंत्री मायावती के बीच टकराव बढ़ेगा.
कांग्रेस मायावती पर ‘कुशासन’ का आरोप लगा रही है वहीं राज्य में पार्टी का चेहरा बनने वाले राहुल इलाहाबाद से करीब 30 किलोमीटर दूर फूलपुर में एक रैली में बदलाव के लिए मतदान का आह्वान कर सकते हैं. कांग्रेस ‘उठो, जागो, बदलो’ नारे पर जोर दे रही है.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि राहुल राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य के लिए ‘मिशन यूपी 2012’ के तहत अभियान का मोर्चा संभालेंगे.
राहुल उन खबरों की पृष्ठभूमि में अभियान संभालेंगे कि उन्हें देर सबेर पार्टी का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है.
हाल ही में विदेश में इलाज करा चुकीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले दिनों बुखार के कारण उत्तराखंड में एक कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई थीं.