बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने देशभर के वकीलों को संबोधित किया. यह समारोह शुक्रवार 14 मार्च को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था.
नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए तालकटोरा स्टेडियम में देशभर के कई वकील पहुंचे थे.
समारोह में मौजूद एक अधिवक्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ मोदी ऐसे पहले राजनेता हैं जिन्होने वकीलों की समस्याओं को सुना है.
नरेंद्र मोदी ने वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ लॉ ग्रेजुएट होने से कुछ नहीं होगा. वकीलों को मानव संसाधन विकास को महत्व देने की जरूरत है.
इस समारोह में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी भी उपस्थित थे.
बीजेपी के पूर्व नेता रह चुके राम जेठमलानी ने इस समारोह में नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी से बेहतर बताया और कहा मोदी प्रधानमंत्री बनने के सबसे योग्य उम्मीदवार हैं.