जैसे-जैसे नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, पार्टी में और बाहर भी उनके समर्थकों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है. पेश है बीजेपी की कुछ ऐसी महिला नेताओं की तस्वीरें जो खुलकर मोदी का समर्थन कर रही हैं.
नरेंद्र मोदी की नई चियरगर्ल हैं, गुजरात की बीजेपी नेता आसिफा खान. लगभग दो दशक तक पत्रकारिता करने वाली खान ने अक्टूबर में पार्टी का दामन थामा और इतने कम समय में ही वे मोदी की सर्वाधिक मुखर मुस्लिम समर्थक के रूप में पहचानी जाने लगी हैं.
ऐक्ट्रेस किरण खेर भी स्मृति ईरानी के सुर में सुर मिलाती नजर आ रही हैं और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में आवाज बुलंद कर रही हैं.
पेशे से वकील मीनाक्षी लेखी टीवी पर होने वाली चर्चाओं में नियमित रूप से मोदी का पक्ष लेती नजर आती हैं, जब भी चर्चा का मुद्दा गुजरात में के दंगे या फिर फर्जी एनकाउंटर होते हैं तो लेखी अकसर इस दलील का सहारा लेती हैं कि मोदी मीडिया और विरोधियों की नजर में निर्दोष साबित होने के बाद भी हमेशा दोषी ही रहेंगे.
फैशन डिजाइनर से नेता बनीं शायना एनसी प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी की दावेदारी का खुल कर समर्थन कर रही हैं.
टीवी ऐक्ट्रेस स्मृति ईरानी टीवी पर चर्चाओं के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री का झंडा बुलंद करती नजर आ रही हैं. वे कहती हैं, 'नरेंद्र मोदी मेरे रोल मॉडल हैं. गुजरात में इतना कुछ करने के बाद भी वे राज्य के विकास के नए तरीके ईजाद करने के उपायों पर सोचते रहते हैं. वे सही मायनों में विजनरी हैं.'