ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद नरेंद्र मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी पहुंचे जहां उन्होंने मां गंगा की आरती में भाग लिया. मोदी ने मां गंगा की आरती कर उनसे आशीर्वाद लिया.
आरती के दौरान नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी मौजूद थे.
नरेंद्र मोदी ने पहले भी कहा था, 'मुझे वाराणसी ना तो भेजा गया है और ना ही मैं खुद यहां आया हूं, मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है.'
नरेंद्र मोदी ने पूरे विधि-विधान से मां गंगा की आरती की. मोदी के साथ उनके खासमखास अमित शाह भी मौजूद थे.
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर नरेंद्र मोदी की एक झलक के लिए हजारों की संख्या में लोग जमा हुए थे. मोदी ने सबका अभिवादन किया.
गंगा आरती के पहले नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ का रूद्राभिषेक किया.