साल 2014 के चुनावी महासमर में अगर किसी एक नाम की सबसे अधिक चर्चा है, तो वह नाम बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का है. नरेंद्र मोदी ने आज तक को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया अौर कई पहलुओं पर बातचीत की.
मोदी की चुनावी राह और सड़क से सत्ता तक का सफर उतना आसान भी नहीं है, क्योंकि सांप्रदायिकता से लेकर स्नूपगेट और तमाम ऐसे मुद्दे हैं, जिसपर मोदी को घेरा गया है और निशाना बनाया जा रहा है.
मुकदमों के सवाल पर नरेंद्र मोदी बोले, 'मैं नहीं मानता हूं कि वो स्टेज आया है. अभी तो उन्होंने सूचना दी है. कानून अपना काम करेगा. हमारी जो लीगल टीम होगी, वो उसका काम करेगी, लेकिन मुझे इस बात का हमेशा गर्व रहा है कि इतने लंबे समये से सार्वजनिक जीवन में हूं. कभी भी मेरे जीवन में न कभी स्कूटर पार्किंग का केस हुआ है, न कभी रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने का केस हुआ है. अब पता नहीं ये कैसे हो गया है. वकील लोग अध्ययन करेंगे.'
खुद के भावी पीएम होने के बारे में
मोदी ने कहा, 'देखिए, भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है और देश की जनता ने मोहर लगाना शुरू कर दिया है, लेकिन जिस शब्दों में आप चाहते हैं उन शब्दों में मैं जवाब नहीं दे सकता हूं, क्योंकि मुझे भी 16 मई तक का इंतजार करना चाहिए और 16 मई को दूसरी बार मौका दूंगा आपको.'
उन्होंने इंटरव्यू के दौरान देश का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी रॉबर्ट वाड्रा को कहा.
पाकिस्तान के मुद्दे पर मोदी
ने कहा, 'हम कभी भी मक्खन पर लकीर करने के स्वभाव के नहीं है. हम हमेशा पत्थर पर लकीर करने की ताकत रखते हैं.'
यूपी में पोलराइजेशन पर मोदी ने कहा, '
अमित शाह पर जो भी आरोप लगे थे, इलेक्शन कमीशन ने मान लिया कि वो आरोप गलत थे और इलेक्शन कमीशन अमित शाह के पक्ष में अपना निर्णय दे दिया.'
नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें 16 मई नतीजों का इंतजार है.
नरेंद्र मोदी से जब पूछा गया कि आप अपने काम के बीच खुशी-गम किससे बांटते हैं तो उन्होंने कहा, 'अरे भाई, मेरा... मैं अपने काम में डुबा रहता हूं. वही खुशी, वही गम... और क्या है?'
जब मोदी से पूछा गया कि इन्वेस्टमेंट का रोड मैप क्या है? तो जवाब में उन्होंने कहा, 'गुजरात का मेरा एक्सपीरियंस कहता है मुझे उसका स्किल बढ़ाना है और कुछ नहीं करना है.'
लालू प्रसाद यादव पर मोदी ने कहा, 'वो जिन्होंने कहा, उनसे पूछो न. लालू जी को पूछो ना. आप कमाल आदमी हो यार. मैं मेरे एजेंडा पर बात करना चाहता हूं. चुनाव के मैदान में वो क्या कहते हैं, उसका जवाब दूं तो आप कहेंगे मोदी जी आप भी उस एजेंडा पर बात करते हैं. मैं मेरे एजेंडा पर बात करना चाहुं, आपकी टीआरपी के काम नहीं आता हूं तो मेरा समय क्यों बरबाद करते हो.'