लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार दिल्ली पहुंचे तो उनका शानदार स्वागत हुआ. एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी के मुख्यालय तक लोगों का हुजूम उमड़ आया था.
मोदी ने रोड शो के दौरान लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया. बीजेपी मुख्यालय पहुंचने के बाद मोदी ने इस सम्मान और स्वागत के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया.
मोदी की एक झलक पाने के लिए ही लोग सड़क पर उतर आए थे.
नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने पसीने से एक बार फिर कमल खिला दिया.
मोदी ने कहा कि जीत पूरा श्रेय उन्हें देना गलत है. इस जीत के हकदार बीजेपी कार्यकर्ता हैं.
नरेंद्र मोदी जनादेश के बाद पहली बार नई दिल्ली पहुंचे. मोदी के दिल्ली पहुंचने से पहले ही उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई थी. एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी हेडक्वाटर्स तक समर्थकों की भीड़, फूल-मालाएं, बैंड, ढोल लिए सब उनके स्वागत को तैयार थे. बीजेपी ने चुनाव में रिकॉर्ड 282 सीटों पर जीत दर्ज की है.
एयरपोर्ट पहुंचने के बाद नरेंद्र मोदी की बीजेपी मुख्यालय तक महाविजय यात्रा निकाली गई.
मोदी ने एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद गाड़ी से बाहर निकलकर लोगों का अभिनंदन किया.
नरेंद्र मोदी ने समर्थकों का अभिनंदन किया.
दिल्ली एयरपोर्ट पर बीजेपी के बड़े नेता और समर्थक मौजूद थे.
नरेंद्र मोदी की गाड़ी को सुरक्षाकर्मियों ने पूरी तरह से घेरा हुआ था.
एयरपोर्ट से बीजेपी के मुख्यालय तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
रास्ते में सैंकड़ों समर्थक उनकी एक झलक पाने के लिए खड़े थे.
बीजेपी मुख्यालय में नरेंद्र मोदी का गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत किया गया.
पूरे मुख्यालय को फूलों से सजाया गया था और नरेंद्र मोदी का स्वागत गुलाब की पंखड़ियों से किया गया.
नरेंद्र मोदी अपने समर्थकों का शक्रिया अदा करते हुए.
भारी संख्या में समर्थक टोपी, बैनर लिए जगह-जगह मोदी की जय का नारा लगा रहे थे.
एयरपोर्ट के बाहर बैंड मोदी के स्वागत के लिए खड़े थे.
पुलिस और एनएसजी कमांडो ने 11 अशोक रोड पर स्थित भाजपा मुख्यालय की गहन जांच की है और उसके आसपास बहुस्तरीय सुरक्षा उपकरण लगाए.
एयरपोर्ट से निकलकर गाड़ियों का काफिला 11 मूर्ति रोड की ओर बढ़ा.
पूरी दिल्ली की सड़कों पर मोदी समर्थक 'अच्छे दिन आ गए हैं' के नारे लगा रहे थे.
सड़कों पर भारी संख्या में समर्थक उनका स्वागत करने के लिए खड़े थे.
मोदी के रोडशो के मार्ग के आसपास की बहुमंजिला इमारतों पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता
लगाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया. मार्ग में स्नाइपर्स को लगाया
गया और मार्ग की पूरी जांच की गई.
दिल्ली में मोदी का जबरदस्त स्वागत हुआ. मोदी का स्वागत करने के लिए पंजाब, हरियाणा और बिहार से लोग आए.
मोदी की विजय-यात्रा को देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए. उनके रोडशो के रास्ते में सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों और एनएसजी कमांडो को तैनात किया गया.
उत्साहित लोगों का कहना था कि अच्छे दिन आने वाले हैं.
मोदी की एक झलक पाने के लिए समर्थक घंटों सड़क के किनारे खड़े थे.
पुलिस और एनएसजी कमांडो ने 11 अशोक रोड पर स्थित भाजपा मुख्यालय की गहन जांच की.
देश के अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे तो उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ की. मोदी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने पसीने से दिल्ली में एक बार फिर कमल खिला दिया.
मोदी जैसे ही बीजेपी कार्यालय पहुंचे तो वहां 'मोदी-मोदी' के नारे लगने लगे. इसके साथ ही गाना बज रहा था, 'अच्छे दिन आने वाले हैं...' मोदी ने माइक थामा और कहा, 'दिल्ली ने एक अभूतपूर्व परिणाम दिया है. मैं दिल्ली के मतदाताओं को दिल से बधाई देता हूं.
मोदी ने कहा, 'आपने एयरपोर्ट से यहां तक जिस गर्मजोशी से स्वागत हुआ और मुझे जो सम्मान मिला मैं उसके लिए आभारी हूं.'
मोदी ने कहा, 'मोदी का एक व्यक्ति के नाते आप सबसे आग्रह है कि विजय मोदी के खाते में न डालें. ये विजय बीजेपी के लाखों कार्यकर्ताओं के परिश्रम का परिणाम है. इस जीत के लिए बहुत लंबा इंतजार करना पड़ा है.'
उन्होंने कहा, 'इस विजय के सबसे पहले हकदार हैं सवा सौ करोड़ देशवासी. दूसरे हकदार सन 52 से एक विचार के लिए, देश के लिए जीने के लिए अपने आप को खपाने वाले परिवार हैं.'