बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने यूपी में लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. शनिवार को उन्होंने कानपुर में एक विशाल रैली को संबोधित किया.
शानदार और लोगों के आकर्षण का केंद्र बने मंच से मोदी ने विशाल जनसमूह का अभिनंदन करते हुए कहा कि आपकी आवाज दिल्ली तक पहुंचनी चाहिए.
बीजेपी को पता है कि अगर उसे केंद्र की सत्ता हासिल करनी है तो उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से अधिकतम सीटें हासिल करनी होंगी.
मोदी की इस कानपुर रैली के बाद यूपी में दर्जनों रैलियां होंगी.
रैली में मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. इस रैली में पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी में दोबारा वापसी करने वाले कल्याण सिंह मोदी के साथ मंच साझा किया.
मोदी की बात लोगों तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो इसी के लिए पूरे मैदान में करीब 100 एलईडी स्क्रीन लगाई गईं थी.
मोदी ने कहा, 'कानपुर की इस रैली ने मुझे जीत लिया है.'
रैली में मोदी के मंच पर आते ही 'शेर आया शेर आया', 'भारत का शेर आया' नारे भी लगाए गए.
मोदी ने यूपी में सत्ता पर काबिज समाजवादी पार्टी पर भी तीखी टिप्पणियां कीं हैं.
मोदी ने कहा, 'मैं देख सकता हूं कि देश के कोने-कोने में जो प्यार उमड़ रहा है, उस प्यार के साथ इस देश को तबाह करने वाली कांग्रेस और उसके साथी दलों के प्रति जनता अपने गुस्से को भी प्रकट कर रही है.'
नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के नारे के बीच उन्होंने लोगों से कहा, 'आप जो जयकारा लगाते हैं, वो देश को तबाह करने वालों को तबाह करने का संकल्प लेकर आता है.'
कानपुर के लोगों के प्रति आभार जताते हुए मोदी ने कहा, 'इतनी धूप में भी पलक-पांवड़े बिछाकर अपने जो प्यार दिया है और जो स्वागत किया है, उसके लिए मैं आपका अभिनन्दन करता हूं. धूप में आप जो तपस्या कर रहे हैं, मैं उसे बेकार नहीं जाने दूंगा.'
चुनावी अभियान का आगाज करते हुए मोदी ने बीजेपी का गुणगान करने के साथ-साथ कांग्रेस और यूपीए पर जमकर निशाना साधा.
बीजेपी ने मोदी की इस रैली को 'विजय शंखनाथ रैली' का नाम दिया था.
कानपुर रैली में भाषण देते नरेंद्र मोदी.
कानपुर में मोदी का भाषण सुनने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
मोदी ने उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार को भी नहीं बख्शा, उन्होंने कहा कि यूपी में आतंकवाद के आरोपियों को छोड़ा जा रहा है.
यूपी में अपनी पहली रैली में नरेंद्र मोदी ने केंद्र की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला किया.
कानपुर में हुई मोदी की रैली में उमड़ पड़ा जनता का सैलाब.
कानपुर में मोदी की रैली के लिए बना मंच.
मंच पर मौजूद बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और अन्य.
कानपुर रैली में जनता का अभिवादन करते नरेंद्र मोदी.