उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंदर 10 विधानसभा सीटें आती हैं.
यहां की 10 विधानसभा सीटों में से 9 पर AAP के उम्मीदवार जीते. केवल रोहिणी
सीट पर बीजेपी के विजेंदर गुप्ता ने फिर जीत हासिल की है. इस लोकसभा सीट
से बीजेपी के हंस राज हंस सांसद हैं.
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शरद कुमार ने नरेला विधानसभा सीट से जीत हासिल की है.
बादली विधानसभा सीट से AAP के अजय यादव ने बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार भगत को हराया.
रिठाला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मोहिंदर गोयल जीते.
बवाना सीट पर बीजेपी के रविंदर कुमार AAP जय भगवान ने शिकस्त दी.
मुंडका विधानसभा सीट से AAP के धर्मपाल लकड़ा जीते.
किराड़ी विधानसभा सीट से AAP के रितुराज गोविंद ने बाजी मारी.
सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से AAP के मुकेश कुमार अहलावत जीते.
नांगलोई सीट AAP के खाते में गई. यहां से बीजेपी की सुमन लता को हराकर AAP के रघुविंदर शौकीन जीते.
मंगोलपुरी से फिर आम आदमी पार्टी की राखी बिड़लान विजयी रहीं.