दक्षिण के तमिलनाडु, केरल और केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा में मतदान शुरू हुआ और इसकी गति तेज रही.
केरल के कुल 20,578 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूवर्क मतदान के लिए 1.25 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
केरल पुलिस के अलावा, दूसरे राज्यों और केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों को सुचारू चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए यहां तैनात किया गया है.
मतदान से पहले चुनाव अधिकारी जरूरी जांच करते हुए.
तमिलनाडु में 4.6 करोड़ मतदाता 2,773 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला करने वाले हैं.
चेन्नई से मिली रिपोर्ट में बताया गया है कि तमिलनाडु के 234 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान तेज गति से शुरू हुआ.
मतदान में दक्षिण के तीन दिग्गजों- तमिलनाडु मुख्यमंत्री एवं द्रमुक अध्यक्ष एम. करूणानिधि, उनके केरल के समकक्ष वी. एस. अच्युतानंदन और अन्नाद्रमुक प्रमुख जे. जयललिता की चुनावी किस्मत का फैसला आज के मतदान से होगा.
केरल में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केन्द्रों में दिखे. तमिल नाडु और पुडुचेरी में मतदान का सिलसिला एक घंटे बाद शुरू हुआ.