पश्चिम बंगाल में हासिल हुए अभूतपूर्व चुनाव परिणामों को बंगाल की आज़ादी बताते हुए केंद्रीय रेलमंत्री ममता बनर्जी ने उसे कवि नज़रूल इस्लाम तथा गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर को समर्पित किया है.
ममता ने बंगाल की जनता को धन्यवाद दिया और कहा, "आज बंगाल को आज़ादी मिली है, और अब हम खुशियों का बंगाल बनाएंगे.
पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणामों मिलने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं संग खुशी मनाते हुए ममता बनर्जी.
दक्षिण कोलकाता में हरीश चटर्जी स्ट्रीट स्थित ममता के घर बाहर समर्थकों की भीड़.
कोलकाता में ममता के घर के बाहर जश्न का माहौल.
बंगाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) का ऑफिस सुनसान पड़ा रहा.
प. बंगाल में ममता ने जीत दर्ज करके सीपीएम का 34 साल से चला आ रहा राज खत्म कर दिया.
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस गठबंधन 198 सीटों पर बढ़त लेकर भारी बहुमत की ओर बढ़ रहा है.
ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल अकेले 166 सीटों पर बढ़त लेकर भारी बहुमत की ओर बढ़ रही है.
ममता की जीत के साथ ही पश्चिम बंगाल में लेफ्ट का किला ढह जाएगा और टूटेगा 34 साल का साम्राज्य.
अब तक पश्चिम बंगाल में वाम दलों के लिए ‘वॉकओवर’ हुआ करता था, लेकिन इस बार वे गंभीर संकट में दिखाई पड़ रहे हैं.
ममता की जीत के रूझान आने के बाद लोगों में काफी उत्साह दिखा.
ममता बनर्जी ने बंगाल के ग्रामीण ग़रीब और किसान की नज़रों में ये साबित करने की कोशिश की कि उनकी सच्चा हमदर्द सीपीएम नहीं बल्कि वो हैं.
ममता बनर्जी अब पश्चिम बंगाल की अगली मुख्यमंत्री बनेंगी. ममता ने चुनाव में इस जीत को जनता की जीत बताया है.
पश्चिम बंगाल के लोगों ने इन चुनावों में भारी मतदान किया और राज्य में परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त किया.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनवों में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी के घर के बाहर लोग जश्न में डूब गए.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनवों में ममता बनर्जी ने वाम दलों को जबरदस्त पटखनी देते हुए भारी जीत दर्ज की है. इस तरह से ममता ने बंगाल में वादलों के 34 वर्षों के शासन का अंत कर दिया.
ममता बनर्जी 18 मई को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी.
विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की अगुवाई वाला गठबंधन ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहा है. कोलकाता में ममता के घर के बाहर जश्न का माहौल है.
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने की तस्वीर साफ होने के साथ ही पार्टी मुखिया ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित घर के बाहर जश्न का माहौल है.
ममता के चुनावों में जीत के बाद पूरा कोलकाता लाल के बजाए हरे रंग में रंगा नजर आ रहा है.
इलाके में चारों तरफ लोग जश्न मनाते देखे जा रहे हैं और लोग तृणमूल कांग्रेस के झंडे लेकर खुशी मनाने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं.
ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों से शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि उन्हें यह जीत रविंद्र नाथ टैगोर की 150वीं जयंती पर मिली है.
ममता ने कहा कि इस जीत के लिए मैं पश्चिम बंगाल के लोगों की आभारी हूं, जिन्होंने मुझपर भरोसा दिखाया.
ममता ने इस जीत को ममता ने रविंद्र नाथ टैगोर और बंगाल के जनता को समर्पित किया.
ममता ने कहा कि ये जीत लेफ्ट फ्रंट के 34 साल के निरंकुश शासन के खिलाफ है. ये लोकतंत्र की जीत है. जन शक्ति की जीत है.