scorecardresearch
 
Advertisement
चुनाव

दिल्ली के चुनावी रंग, मोदी ने रैली तो केजरीवाल ने रोड शो कर मांगे वोट

दिल्ली के चुनावी रंग, मोदी ने रैली तो केजरीवाल ने रोड शो कर मांगे वोट
  • 1/15
दिल्ली का चुनाव देखकर किसी को भी भ्रम हो सकता है कि ये विधानसभा का चुनाव तो नहीं हो सकता. बीजेपी ने तो हर गली में अपने सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री उतार दिए हैं. गृह मंत्री अमित शाह तो घर-घर घूम रहे हैं. बीजेपी के पर्चा बांट रहे हैं. नुक्कड़ सभा कर रहे हैं, और अब प्रचार खत्म होने की तारीख नजदीक देख खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से मोर्चा संभाल लिया है. आइए जानें सोमवार दिन भर की चुनावी गतिविधियां.
दिल्ली के चुनावी रंग, मोदी ने रैली तो केजरीवाल ने रोड शो कर मांगे वोट
  • 2/15
वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जमकर रोड शो कर रहे हैं. दिल्ली में बीजेपी के पूरी ताकत झोंकने के बाद आम आदमी पार्टी ने भी अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है और अपने पांच साल के कार्यकाल की बदौलत वोट मांग रही है. 
दिल्ली के चुनावी रंग, मोदी ने रैली तो केजरीवाल ने रोड शो कर मांगे वोट
  • 3/15
कांग्रेस शीला दीक्षित के मुख्यमंत्री रहने के दौरान के समय की याद दिला रही है. माना जाता है कि शीला दीक्षित ने अपने 15 साल के कार्यकाल में दिल्ली का कायाकल्प कर दिया था. कांग्रेस के नेता अरविंदर सिंह लवली कांग्रेस के 15 साल कार्यकाल के नाम पर वोट मांग रहे हैं.
Advertisement
दिल्ली के चुनावी रंग, मोदी ने रैली तो केजरीवाल ने रोड शो कर मांगे वोट
  • 4/15
 बीजेपी ने दिल्ली में अपना दमखम दिखाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनाव प्रचार में उतारा है. योगी आदित्यनाथ को हिन्दुत्व के बड़े चेहरे के रूप में देखा जाता है. यही वजह है कि योगी शाहीन बाग को निशाने पर लेते हुए अपनी जनसभाओं में हिन्दुत्व की बात कर रहे हैं.
दिल्ली के चुनावी रंग, मोदी ने रैली तो केजरीवाल ने रोड शो कर मांगे वोट
  • 5/15
राजनीतिक विश्लेषक दिल्ली चुनाव को लेकर टीम केजरीवाल के लिए एकतरफा मान रहे थे, लेकिन शाहीन बाग के मामले ने बीजेपी को एक बड़ा मौका दिया कि वो दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से टक्कर ले सकें. लेकिन क्या बीजेपी अपनी रणनीति में कामयाब हो पाएगी ये बड़ा सवाल है. वैसे अमित शाह ने दिल्ली के चुनाव को नाक का सवाल बना लिया है. उन्होंने दिल्ली का मोर्चा खुद संभाला हुआ है.
दिल्ली के चुनावी रंग, मोदी ने रैली तो केजरीवाल ने रोड शो कर मांगे वोट
  • 6/15
दिल्ली के चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग तीखी होती जा रही है. सोमवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने एक बयान में अरविंद केजरीवाल की तुलना आतंकवादी से की तो AAP सांसद संजय सिंह भड़क गए. संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल आतंकवादी हैं, तो बीजेपी उन्हें अरेस्ट क्यों नहीं कर रही.
दिल्ली के चुनावी रंग, मोदी ने रैली तो केजरीवाल ने रोड शो कर मांगे वोट
  • 7/15
दिल्ली में पूर्वाचल और बिहार के लोगों की बड़ी आबादी देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़कड़डूमा की सभा में उनसे कनेक्ट होने की कोशिश की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक पुराने बयान के जरिए उन्हें इस मुद्दे पर घेरा भी.
दिल्ली के चुनावी रंग, मोदी ने रैली तो केजरीवाल ने रोड शो कर मांगे वोट
  • 8/15
दिल्ली के द्वारका में सोमवार को एक रोडशो के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पंफलेट फेंके गए. पंफलेट में मौजूदा विधायक को हटाने के बारे में सवाल पूछा गया था.
दिल्ली के चुनावी रंग, मोदी ने रैली तो केजरीवाल ने रोड शो कर मांगे वोट
  • 9/15
दिल्ली चुनाव प्रचार के लिए उतरे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि जब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस वहां पर धरना करा सकती हैं तो मुझे लगता है कि उन्होंने ही गोली भी चलवाई होगी. बाकी जांच चल ही रही है.
Advertisement
दिल्ली के चुनावी रंग, मोदी ने रैली तो केजरीवाल ने रोड शो कर मांगे वोट
  • 10/15
अमित शाह सोमवार को चुनाव को लेकर पांच कार्यक्रमों में शामिल हुए. उन्होंने रोड शो के साथ चार जनसभाओं को संबोधित किया. अमित शाह ने नई दिल्ली इलाके में रोड शो किया जबकि मुंडका, सदर बाजार, ग्रेटर कैलाश और राजेंद्र नगर जनसभाओं को संबोधित किया.
दिल्ली के चुनावी रंग, मोदी ने रैली तो केजरीवाल ने रोड शो कर मांगे वोट
  • 11/15
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भड़काऊ और बेतुके बयानों की बाढ़ के बीच शिकायतों का दौर भी जारी है. आम आदमी पार्टी आज सोमवार को चुनाव आयोग से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर चुनाव प्रचार पर बैन लगाने की मांग करेगी.
दिल्ली के चुनावी रंग, मोदी ने रैली तो केजरीवाल ने रोड शो कर मांगे वोट
  • 12/15
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपने जनाधार को वापस लाने के लिए जद्दोजहद कर रही है. शीला सरकार के 15 साल के कामकाज को लेकर कांग्रेस मैदान में है और अब 'गांधी परिवार' के जरिए चुनावी प्रचार को धार देने की रणनीति बनाई है. दिल्ली में सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की जनसभाएं रखी गई हैं, जिसके जरिए पूर्वांचली, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय को साधने का प्लान बनाया गया है.
दिल्ली के चुनावी रंग, मोदी ने रैली तो केजरीवाल ने रोड शो कर मांगे वोट
  • 13/15
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के कड़कड़डूमा की रैली में बिहार और पूर्वांचल का मुद्दा उठाया. पीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार बिहार के लोगों के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित है. इसलिए पटना की बसों को दिल्ली आने की इजाजत नहीं दी गई.
दिल्ली के चुनावी रंग, मोदी ने रैली तो केजरीवाल ने रोड शो कर मांगे वोट
  • 14/15
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव में लोकपाल का भी मुद्दा उछाल दिया है. उन्होंने इसको लेकर केजरीवाल सरकार पर यहां कड़कड़डूमा की रैली में निशाना भी साधा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "पहली बार देश को लोकपाल भी मिला, वैसे देश के लोगों को तो लोकपाल मिल गया लेकिन दिल्ली के लोग आज भी इंतजार कर रहे हैं."
दिल्ली के चुनावी रंग, मोदी ने रैली तो केजरीवाल ने रोड शो कर मांगे वोट
  • 15/15
मोदी ने अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बगैर संकेतों में उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "कुछ लोग राजनीति बदलने आए थे लेकिन उनका नकाब अब उतर चुका है. उनका असली रंग, रूप और मकसद उजागर हो गया है. लेकिन याद है आपको जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, तब कांग्रेस और दिल्ली प्रदेश की सत्ता में बैठे लोग शक कर रहे थे कि हमारे जवानों ने आतंकियों को घर में घुसकर मारा भी है या नहीं."
Advertisement
Advertisement
Advertisement