दिल्ली का चुनाव देखकर किसी को भी भ्रम हो सकता है कि ये विधानसभा का चुनाव तो नहीं हो सकता. बीजेपी ने तो हर गली में अपने सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री उतार दिए हैं. गृह मंत्री अमित शाह तो घर-घर घूम रहे हैं. बीजेपी के पर्चा बांट रहे हैं. नुक्कड़ सभा कर रहे हैं, और अब प्रचार खत्म होने की तारीख नजदीक देख खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से मोर्चा संभाल लिया है. आइए जानें सोमवार दिन भर की चुनावी गतिविधियां.