लोकसभा चुनाव में कई दिग्गजों ने भी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दिल्ली के निर्माण भवन पोलिंग बूथ पहुंच कर सोनिया गांधी ने वोट डाला.
दिल्ली में वोट देने पहुंचे राहुल गांधी ने मीडिया को नजरअंदाज किया.
वाराणसी से चुनाव लड़ रहे अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली में वोट डाला.
पहली बार चुनाव लड़ रहे लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार चिराग पासवान ने भी वोट डाला.
चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार कपिल सिब्बल ने सुबह 8.30 बजे वोट डाला. नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार पर चुटकी लेते हुए कहा, 'जिस तरह ब्यूटी सोप टीवी पर बेचे जा रहे हैं, उसी तरह एक शख्स टीवी पर बेचा जा रहा है'.
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार कमलनाथ ने भी वोट डाला.
गुड़गांव से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार योगेंद्र यादव ने डाला वोट.
दिन चढ़ते ही दिल्ली में वोटिंग प्रतिशत तेजी से बढ़ रहा है. अनुमान है कि इस बार 2009 में हुए 52.3 फीसदी से ज्यादा वोटिंग होगी.
फतेहपुर सीकरी से राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार अमर सिंह ने गाजियाबाद के पोलिंग बूथ पर वोट डाला.
नई दिल्ली सीट से बीजेपी की उम्मीदवार मीनाक्षी लेखी ने भी वोट डाला. उन्होंने पोलिंग बूथ से बाहर आकर एक बार फिर दिल्ली की सभी सात सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया.
आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष भी वोट डालने के लिए लाइन में खड़ हुए.
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी भी नागपुर में वोट डालने पहुंचे.