scorecardresearch
 
Advertisement
चुनाव

यूपी चुनाव में दिख रहा प्रियंका का स्‍टाइल

यूपी चुनाव में दिख रहा प्रियंका का स्‍टाइल
  • 1/6
प्रियंका ने एक सवाल पर कहा कि राहुल किसी भी पार्टी के प्रति नरम रवैया नहीं अपना रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने उनके भाषण सुने हैं, वह किसी के भी प्रति नरम नहीं हैं.’
यूपी चुनाव में दिख रहा प्रियंका का स्‍टाइल
  • 2/6
प्रियंका ने कहा कि राहुल यूथ कांग्रेस के साथ-साथ पूरी पार्टी में बदलाव लाए हैं और उन्होंने दल में लोकतंत्र का समावेश किया है जो किसी भी दूसरी पार्टी में नहीं है. इसका कांग्रेस तथा देश की राजनीति पर असर पड़ेगा.
यूपी चुनाव में दिख रहा प्रियंका का स्‍टाइल
  • 3/6
कांग्रेस की स्टार प्रचारक ने एक सवाल पर कहा कि उत्तर प्रदेश के आसन्न विधानसभा चुनाव राहुल की प्रतिष्ठा का मामला नहीं है और वह इस नजरिये से काम भी नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘राहुल को इससे मतलब नहीं है बल्कि क्षेत्र के विकास से मतलब है.’
Advertisement
यूपी चुनाव में दिख रहा प्रियंका का स्‍टाइल
  • 4/6
प्रियंका ने कहा ‘यह राहुल जी के राजनीतिक सफर का महत्वपूर्ण दौर है. हम काम से मतलब रखते हैं. राहुल ने अपने मन में जो निश्चय किया है, उसे वह करेंगे. इसमें अगर अध्यक्ष पद लेना होगा या कुछ और बनना होगा तो बनेंगे और अगर नहीं बनना होगा तो नहीं बनेंगे.’
यूपी चुनाव में दिख रहा प्रियंका का स्‍टाइल
  • 5/6
राहुल के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के पांच दिवसीय दौरे पर आई प्रियंका ने गहमागहमी भरे संवाददाता सम्मेलन में राहुल के प्रधानमंत्री बनने की सम्भावना सम्बन्धी सवाल पर कहा, ‘आप लोग राहुल के राजनीतिक कॅरियर को ऐसे देखते हैं कि उन्हें अब अध्यक्ष बनना चाहिये और अब प्रधानमंत्री. वह अपने करियर को ऐसे नहीं देखते.’
यूपी चुनाव में दिख रहा प्रियंका का स्‍टाइल
  • 6/6
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी का कहना है कि उनके सांसद भाई राहुल गांधी के लिये कांग्रेस अध्यक्ष या प्रधानमंत्री का पद नहीं, बल्कि विकास का मिशन महत्वपूर्ण है और मौजूदा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ईमानदार तथा कर्मठ है लिहाजा उन्हें बदलने का सवाल नहीं उठता.
Advertisement
Advertisement