गुजरात में पहले चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी मंगलवार को पहली बार गुजरात पहुंचे.
राहुल गांधी गुजरात में तीन रैलियों को संबोधित करने पहुंचे थे. तीन रैलियां जामनगर, साणंद और अमरेली में थीं.
राहुल गांधी ने जिन-जिन सभाओं को संबोधित किया, वहां अच्छी खासी भीड़ मौजूद रही.
प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई आरोप लगाए, लेकिन उनका नाम लिए बिना.
राहुल गांधी ने मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि गुजरात में सिर्फ एक आदमी के सपने पूरे हो रहे हैं.
प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने अपने बारे में कहा कि वे महात्मा गांधी के मार्ग पर चलते हैं.
गुजरात कांग्रेस के नेताओं ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का स्वागत करते हुए फूलों की एक बड़ी माला पहनाई.