लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बुरी तरह हार गई. कांग्रेस की इतनी बुरी हालत हो गई कि वो दहाई के आंकड़े के पार भी नहीं पहुंच पाई. इस हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी मीडिया के सामने आए. इस दौरान राहुल गांधी के चेहरे पर हार की निराशा साफ झलक रही थी.
राहुल ने कहा कि बीजेपी को जनादेश मिला है. राहुल ने कहा, 'मैं उन्हें बधाई देता हूं...’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनावों में खराब प्रदर्शन किया है और पार्टी को इस बारे में सोचने की जरूरत है.
सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष होने के नाते लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अब तक की सबसे बड़ी हार की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए साफ किया कि पार्टी सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रहित के मुद्दों पर संघर्ष जारी रखेगी.
कांग्रेस मुख्यालय पर मीडिया के सामने आए मां-बेटे ने किसी सवाल का जवाब तो नहीं दिया लेकिन नई सरकार को बधाई दी.
राहुल ने कहा, ‘कांग्रेस उपाध्यक्ष के रूप में पूरी विनम्रता से मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं.’
सोनिया ने कहा, 'जनादेश हमारे खिलाफ है और मैं इस फैसले को विनम्रता से स्वीकारती हूं. कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते मैं इसकी जिम्मेदारी लेती हूं.'