scorecardresearch
 
Advertisement
चुनाव

दिल्ली: सबसे अमीर प्रत्याशी हैं AAP के धर्मपाल, 250 करोड़ की संपत्त‍ि

दिल्ली: सबसे अमीर प्रत्याशी हैं AAP के धर्मपाल, 250 करोड़ की संपत्त‍ि
  • 1/5
दिल्ली में अब तक हुए कुल 722 नामांकनों में मुंडका सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी धर्मपाल का नामांकन चर्चा का केंद्र बना हुआ है. धर्मपाल ने अपने हलफनामे में करोड़ों की संपत्ति का जिक्र किया है. (Photo:Facebook)
दिल्ली: सबसे अमीर प्रत्याशी हैं AAP के धर्मपाल, 250 करोड़ की संपत्त‍ि
  • 2/5
चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में धर्मपाल ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है जिसमें उनकी करोड़ों की संपत्ति का जिक्र है. शायद यही वजह है कि लोग इस प्रत्याशी के विषय में जानने के लिए काफी उत्सुक हो रहे हैं.
दिल्ली: सबसे अमीर प्रत्याशी हैं AAP के धर्मपाल, 250 करोड़ की संपत्त‍ि
  • 3/5
धर्मपाल ने अपने हलफनामे में जानकारी दी है कि वह सालाना 95 लाख 71 हजार से ज्यादा रुपये कमाते हैं. वहीं उनकी पत्नी की सालाना कमाई 22.14 लाख रुपये है. धर्मपाल के पास करोड़ों की अचल संपत्ति है जिसमें उनकी अपनी कमाई हुई और पुश्तैनी दोनों ही शामिल हैं.

Advertisement
दिल्ली: सबसे अमीर प्रत्याशी हैं AAP के धर्मपाल, 250 करोड़ की संपत्त‍ि
  • 4/5
धर्मपाल के पास जैगुआर लैंडरोवर जैसी 75 लाख रुपये की लग्जरी गाड़ी है.
दिल्ली: सबसे अमीर प्रत्याशी हैं AAP के धर्मपाल, 250 करोड़ की संपत्त‍ि
  • 5/5
एफ‍िडेव‍िट में बताया गया है क‍ि लगभग 2 अरब की संपत्ति उनकी खुद की कमाई हुई है जबकि 36.77 करोड़ की संपत्ति उनके पुरखों की है. उनकी पत्नी के नाम भी लगभग 45 करोड़ की संपत्ति है.
Advertisement
Advertisement