देश में चुनावी महासमर अपने शबाब पर है. कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के साथ ही देश के तमाम राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल अपने उम्मीदवारों के साथ चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. इसी बीच नेशनल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उम्मीदवारों की धन-दौलत को लेकर एक रिपोर्ट बनाई है, जिसमें 16वीं लोकसभा के सबसे अमीर उम्मीदवारों का जिक्र है.
सबसे अमीर उम्मीदवारों की सूची में सबसे पहला नाम साउथ बैंगलोर से कांग्रेस उम्मीदवार नंदन नीलेकणि का है. पूर्व UIDAI चेयरमैन के पास 7700 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
अमीर उम्मीदवारों में 850 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ अनिल कुमार शर्मा का नाम भी शामिल है. अनिल जेडीयू के टिकट पर जहानाबाद से चुनाव लड़ रहे हैं. वह बिहार के सबसे अमीर उम्मीदवार भी हैं. वह रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन हैं. नई दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, गोवा और पटना में उनके अपने मकान हैं.
तेजपुर से निर्दलीय उम्मीदवार मोनी कुमार सुब्बा को 'लॉटरी किंग' भी कहा जाता है. 306 करोड़ की संपत्ति के मालिक सुब्बा 2009 में भी चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 2014 के चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें आपराधिक मामले दर्ज होने के कारण टिकट देने से इनकार कर दिया. कई गंभीर मामलों के साथ ही सुब्बा पर 2005 में सुप्रीम कोर्ट में एक केस दर्ज है. इसके मुताबिक जब सुब्बा नेपाली नागरिक थे तो उन्होंने वहां एक कत्ल किया था और फिर वहां से भागकर भारत आ गए.
उद्योगपति और कुरुक्षेत्र से कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल और उनकी पत्नी शालू जिंदल ने 300 करोड़ रुपये की संपत्ति का ब्यौरा दिया है. टेक्सस यूनिवर्सिटी से एमबीए करने वाले जिंदल की चल और अचल संपत्ति क्रमश: 288.13 करोड़ और 8.89 करोड़ रुपये है. इस तस्वीर में जिंदल अपनी मां सावित्री जिंदल के साथ हैं.
छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश से चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस नेता कमलनाथ के पास 206 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी भी सबसे अमीर उम्मीदवारों की सूची में शामिल हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति 190 करोड़ रुपये बताई है. खास बात यह है कि उनके पास एक भी कार नहीं है.
इंफोसिस के पूर्व बोर्ड मेंबर और बैंगलोर सेंट्रल से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार वी बालकृष्णन 190 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. उनकी पत्नी चित्रा बालकृष्णन के पास 19.34 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल भी अरबपति उम्मीदवारों में शामिल हैं. सिब्बल 144 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं. वह नई दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं, जबकि उनके खिलाफ बीजेपी की ओर से डॉ. हर्षवर्धन और आम आदमी पार्टी की ओर से आशुतोष चुनाव लड़ रहे हैं.
हरियाणा जनहित कांग्रेस के प्रमुख कुलदीप बिश्नोई भी 16वीं लोकसभा के सबसे अमीर उम्मीदवारों में शामिल हैं. बिश्नोई 78 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. उनके कार के काफिले में ऑडी क्यू7, जगुआर और रेंज रोवर जैसी लग्जरी गाडि़यां शामिल हैं.
चंडीगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर 45.87 करोड़ रुपये के साथ सबसे अमीर उम्मीदवारों की सूची में शामिल हैं. किरण खेर के पास 7.69 करोड़ रुपये की चल और 23.88 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.