scorecardresearch
 
Advertisement
चुनाव

तस्‍वीरों में देखें कांग्रेसी नेताओं ने कैसे की युवक की पिटाई

तस्‍वीरों में देखें कांग्रेसी नेताओं ने कैसे की युवक की पिटाई
  • 1/15
फूलपुर में रैली के लिए पहुंचने पर राहुल गांधी के हेलीकॉप्‍टर के पास कुछ युवक पहुंच गए. वे काला झंडा लिए थे.
तस्‍वीरों में देखें कांग्रेसी नेताओं ने कैसे की युवक की पिटाई
  • 2/15
बताया जाता है वे सपा कार्यकर्ता थे. इनमें से एक युवक वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेताओं के हत्‍थे चढ़ गया.
तस्‍वीरों में देखें कांग्रेसी नेताओं ने कैसे की युवक की पिटाई
  • 3/15
उन्‍होंने इस युवक को लात-घूंसे से पीट दिया. पीटने वालों में प्रमोद तिवारी और जतिन प्रसाद भी शामिल हैं.
Advertisement
तस्‍वीरों में देखें कांग्रेसी नेताओं ने कैसे की युवक की पिटाई
  • 4/15
इससे पहले राहुल के समर्थकों की अन्‍ना हजारे के समर्थकों से भी भिड़ंत हुई. अन्‍ना समर्थकों ने कांग्रेस विरोधी नारे लगाए. राहुल की रैली वाले जगह पर जब अन्‍ना समर्थक विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उनकी हल्‍की झड़प हुई.
तस्‍वीरों में देखें कांग्रेसी नेताओं ने कैसे की युवक की पिटाई
  • 5/15
इलाहाबाद में समाजवादी पार्टी के 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने इलाहाबाद रेलवे स्टेशन के पास राहुल गांधी का पुतला भी फूंका और रेलवे ट्रैफिक को रोकने की कोशिश की. पुलिस ने इन सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.
तस्‍वीरों में देखें कांग्रेसी नेताओं ने कैसे की युवक की पिटाई
  • 6/15
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इससे पहले भी इलाहाबाद में राहुल गांधी के दौरों पर काले झंडे दिखाकर उनका विरोध कर चुके हैं.
तस्‍वीरों में देखें कांग्रेसी नेताओं ने कैसे की युवक की पिटाई
  • 7/15
कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने फूलपुर की सभा से ठीक पहले एक बड़ा संकेत देते हुए कहा है कि राहुल गांधी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के लिए तैयार हैं.
तस्‍वीरों में देखें कांग्रेसी नेताओं ने कैसे की युवक की पिटाई
  • 8/15
यूपी के फूलपुर में राहुल गांधी ने विधानसभा का चुनावी बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने वहां जनता को संबोधित करते हुए अपने गुस्से का इजहार किया. वह गुस्सा जो उन्हें यूपी में व्याप्त भ्रष्टाचार और पिछड़ेपन को देख कर आता है.
तस्‍वीरों में देखें कांग्रेसी नेताओं ने कैसे की युवक की पिटाई
  • 9/15
राहुल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘हिंदुस्तान तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है वहीं उत्तर प्रदेश पीछे की ओर जा रहा है. यहां माफिया लोग राजनीति में हैं.
Advertisement
तस्‍वीरों में देखें कांग्रेसी नेताओं ने कैसे की युवक की पिटाई
  • 10/15
राहुल ने कहा कि मैं 7 वर्षों से राजनीति में हूं. और इन सात वर्षों में मैंने हिंदुस्तान और यूपी में बहुत दौरे किए हैं. आप लोगों ने इन सात वर्षों में मुझे बहुत सिखाया है. आपने मुझे सिखाया कि नेताओं का काम जनता के बीच जाने का होता है और प्रगति को बढ़ाने का होता है.’
तस्‍वीरों में देखें कांग्रेसी नेताओं ने कैसे की युवक की पिटाई
  • 11/15
राहुल ने कहा, ‘जबतक नेता गरीब के घर खाना नहीं खाएगा. उसकी मजबूरी अपनी आंखों से नहीं देखेगा तबतक उस नेता को गरीबी की समस्या नहीं समझ आ सकेगी.
तस्‍वीरों में देखें कांग्रेसी नेताओं ने कैसे की युवक की पिटाई
  • 12/15
जबतक नेता गरीबों के घर में कुंए का पानी नहीं पीएगा. जबतक उसका पेट खराब नहीं होगा और जबतक उसको बीमारी नहीं होगी, तबतक वो गरीबी नहीं समझ सकेगा.’
तस्‍वीरों में देखें कांग्रेसी नेताओं ने कैसे की युवक की पिटाई
  • 13/15
राहुल ने कहा, ‘जबतक एक नेता गरीब के घर में नहीं जाता, उसे गरीब के साथ हो रहे अत्याचार की समझ नहीं आ सकेगी.’
तस्‍वीरों में देखें कांग्रेसी नेताओं ने कैसे की युवक की पिटाई
  • 14/15
राहुल ने कहा, ‘जबतक एक नेता गरीब के घर में नहीं जाता, उसे गरीब के साथ हो रहे अत्याचार की समझ नहीं आ सकेगी.’
तस्‍वीरों में देखें कांग्रेसी नेताओं ने कैसे की युवक की पिटाई
  • 15/15
गौरतलब है कि कांग्रेस यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आज फूलपुर विधानसभा सीट से अपना प्रचार अभियान शुरू कर रही है. ये जगह देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की कर्मस्थली रही है और नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राहुल गांधी ने भी यहीं से पार्टी के पुनः उत्थान का अभियान शुरू करने का फैसला किया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement