इस चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 13 जिलों की 68 सीटों पर 86 महिलाओं सहित कुल 1103 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला करीब 2.14 करोड़ मतदाता करेंगे.
छठे दौर में कुल 22137 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.
छठे दौर में सबसे ज्यादा 68 सीटों के लिए मतदान हो रहा है.
विधानसभा चुनाव के छठे दौर में कुल 2,14,81,399 मतदाताओं के वोट डालने की उम्मीद है.
छठे दौर की वोटिंग के दौरान टीम अन्ना के अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया ने वोट नहीं डाले.
छठे दौर के मतदान के दौरान मशहूर कवि 'पटाखा' भी वोट डालने पहुंचे.
छठे दौर के मतदान में 13 जिलों के उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है.
अभी तक 18 सीटों के लिए मतदान किए जा चुके हैं. यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
कड़ी सुरक्षा के बीच भारी संख्या में लोग वोटिंग के लिए नजदीकी बूथ पर पहुंच रहे हैं.
इस चरण के तहत जिन 13 जिलों में मतदान होना है, उनमें गौतमबुद्धनगर (नोएडा), गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, प्रबुद्धनगर, पंचशीलनगर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर शामिल हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव के छठे दौर की वोटिंग जारी है इस दौरान 13 जिलों की 68 सीटों के लिए मतदान हो रहा है, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
छठे चरण के मतदान के लिए कुल 22,137 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान प्रक्रिया में 30,028 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का इस्तेमाल होगा.
छठे चरण के मतदान के लिए कुल 22,137 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान प्रक्रिया में 30,028 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का इस्तेमाल होगा.
शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल, प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) और पुलिस और होमगार्ड के डेढ़ लाख जवान तैनात किए गए हैं.
उत्तर प्रदेश की 16वीं विधानसभा के छठे चरण में राज्य के 13 जिलों की 68 सीटों पर मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है.
यूपी में छठे दौर की वोटिंग जारी है. इस बार की वोटिंग कई मायनों में खास है. इस बार सबसे ज्यादा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है.