यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान वोट डालने पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव अपने वोटिंग कार्ड दिखाते हुए.
बाकी चार चरणों की तरह ही पांचवें चरण में भी लोगों में बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया और लगभग 60 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया.
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया. इस चरण में 13 जिलों की 49 सीटों पर मतदान हुआ.
पांचवें चरण में जिन 13 जिलों में मतदान सम्पन्न हुआ, उनमें एटा, कांशीराम नगर, कानपुर, रमाबाई नगर, महोबा, जालौन, झांसी, हमीरपुर, औरैया, इटावा, ललितपुर, मैनपुरी और फिरोजाबाद शामिल थे.
13 में से छह जिलों में 60 फीसदी या उससे ज्यादा मतदान हुआ है.'
राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया, 'पांचवें चरण में 59.20 फीसदी मतदान की सूचना है.
री मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई. कुछ जगहों से केवल ईवीएम की खराबी और मतदाता पर्ची मिलने में देरी जैसी मामूली शिकायतें प्राप्त हुई जिनका तत्काल निस्तारण कर दिया गया.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के परिवार वाले भी वोट डालने पहुंचे.
उत्तर प्रदेश की 16वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में हो रहे चुनाव का पांचवां दौर जारी है. इसमें 13 जिलों की 49 सीटों के लिये मतदान सुबह सात बजे से शाम के 5 बजे तक होगा.
49 सीटों में इस वक्त सत्तारुढ बीएसपी के पास 16, समाजवादी पार्टी के पास 10, बीजेपी के पास 6, कांग्रेस के पास 3, अन्य के पास 2 और 12 नई सीटें हैं.
पांचवें चरण में इस चरण में कुल 87 महिलाओं तथा एक किन्नर समेत 829 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा.
इस चरण के चुनाव में एक करोड़ 56 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतदान पर नजर रखने के लिये हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पर्यवेक्षक को तैनात किया गया है.
चुनाव सुचारू रूप से हो सके इसके लिए 14 निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक, सात पुलिस पर्यवेक्षक, 54 सहायक निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक तथा 2653 माइक्रो आब्जर्वर भी मुस्तैद हैं.
मतदान केन्द्रों पर किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिये 981 वीडियो कैमरे तथा 2100 डिजिटल कैमरे इस्तेमाल किये जा रहे हैं.
बुंदेलखंड के पांच जिलों के साथ साथ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह के गढ़ में भी वोटिंग हो रही है.
इस दौर के प्रमुख उम्मीदवारों में उमा भारती भी शामिल हैं.
उमा भारती चरखारी सीट से अपना भाग्य आजमा रही हैं.
जसवंत नगर में सपा के शिवपाल सिंह यादव का मुकाबला कांग्रेस के अजय यादव और बीएसपी के मनीष यादव से है.
गरौठा से कांग्रेस के रणजीत सिंह जुदेव और एसपी के दीप नारायण सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है.
अलीगंज से बीएसपी की संघमित्रा मौर्य और एसपी के रामेश्वर सिंह यादव के बीच है मुकाबला.
करहल में कांग्रेस की उर्मिला यादव, बीएसपी के जयवीर सिंह, एसपी के शोबरन सिंह यादव और बीजेपी के अनिल यादव के बीच है मुकाबला.
महाराजापुर में बीएसपी की शिखा मिश्रा, बीजेपी के सतीश महाना और एसपी की अरुणा तोमर के बीच है मुकाबला.
इस दौर में 76 दागी उम्मीदावार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें 35 के खिलाफ तो संगीन आरोप भी हैं.
लगभग सभी पार्टियों ने दागी उम्मीदवारों को अपना प्रत्याशी बनाया है.
अलीगंज से एसपी के बाहुबली नेता रामेश्वर सिंह यादव के खिलाफ 27 मामले दर्ज हैं.
रामवीर सिंह एसपी के बाहुबली प्रत्याशी हैं.
अजीम के खिलाफ 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
समजावादी पार्टी ने बाहुबली नेता हरिओम को भी इस चुनाव में खड़ा किया है.
अशोक सिंह हमीरपुर से बाहुबली प्रत्याशी हैं.
पांचवे चरण में बीजेपी के स्वामी सच्चिदानंद के खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं.
कांग्रेस के दागी प्रत्याशी केशव बाबू के खिलाफ छह आपराधिक मामले दर्ज हैं.
यूपी में पांचवें चरण का चुनाव वहां के 13 जिलों में हो रहा है.
इस चरण के दौरान कुल 49 सीटों पर प्रत्याशी अपने भाग्य की आजमाइश कर रहे हैं.
पांचवे चरण में कुल उम्मीदवारों की संख्या 829 है.
इस चरण में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 17,267 है.
पांचवे दौर में 21,317 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है.
पांचवे चरण में 1,56,54,936 मतदाताओं की उंगलियों पर है प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला.
पांचवें दौर की वोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस चरण के चुनाव के लिए लोकल पुलिस, पीएसी के साथ साथ अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.
भयमुक्त समाज, बिजली, सड़क, पानी, भ्रष्टाचार और अपराध यहां अहम चुनावी मुद्दे हैं.
यूपी विधानसभा की कुल 403 सीटों पर वर्तमान दलगत स्थिति इस प्रकार हैः
बीएसपी 206
एसपी 97
बीजेपी 51
कांग्रेस 22
आरएलडी 10
अन्य 17