scorecardresearch
 
Advertisement
चुनाव

स्टाइलिश मोदी के अलहदा अंदाज

स्टाइलिश मोदी के अलहदा अंदाज
  • 1/20
नरेंद्र मोदी वैसे तो ज्यादातर कुर्ता पजामा में ही नजर आते हैं. लेकिन ये तस्वीर तो थोड़ी अलग है. अच्छी कद काठी के मोदी पर फुल स्लीव सूट भी खूब फबता है.

स्टाइलिश मोदी के अलहदा अंदाज
  • 2/20
हैट, ब्लैक चश्मा और होंठो पर मुस्कान लिए ओवर जैकेट में मोदी का ये क्लोज अप उनकी व्यवस्थित लाइफ स्टाइल को दर्शाता है.
स्टाइलिश मोदी के अलहदा अंदाज
  • 3/20
इस तस्वीर को गुजरात टूरिज्म के किसी विज्ञापन में भी आपने देखा होगा. टोपी और चश्मे को हटा दें तो मोदी की सादगी प्रभावी बन जाती है.
Advertisement
स्टाइलिश मोदी के अलहदा अंदाज
  • 4/20
कच्छ के रण में खड़े मोदी ट्रैक सूट पहने हुए है. साथ ही उनके हाथों में शॉल नजर आ रही है.
स्टाइलिश मोदी के अलहदा अंदाज
  • 5/20
स्वेटर और मफलर में तिलक लगाए मोदी किसी ऊंची जगह पर खड़े दिखते हैं. उनके पीछे गुजरात का खूबसूरत फलक विस्तार लेता दिख रहा है.
स्टाइलिश मोदी के अलहदा अंदाज
  • 6/20
मोदी को फोटोग्राफी का भी शौक है. एसएलआर कैमरे के साथ किसी मंझे हुए फोटोग्राफर से कम थोड़े लग रहे हैं मोदी.
स्टाइलिश मोदी के अलहदा अंदाज
  • 7/20
देखिए नरेंद्र मोदी के पास बच्चों जैसा कौतुहल भी है. सूर्य को अपनी मुट्ठी में पकड़ने की कोशिश करते हुए मोदी.
स्टाइलिश मोदी के अलहदा अंदाज
  • 8/20
लंबे बाल और दाढ़ी के साथ ये मोदी का परंपरागत हुलिया है. हां, उनके हाथों में बंधी घड़ी और सिर पर सजी टोपी पर सबकी नजर टिक जाती है.
स्टाइलिश मोदी के अलहदा अंदाज
  • 9/20
क्या अंदाज है.. अपनी बात रखने के लिए मोदी अक्सर अपनी हथेली और अंगुलियों के तारतम्य का सहारा लेते हैं. यहां ऊंट की सवारी करते हुए सेना के जवान को अपनी बात समझाते हुए.
Advertisement
स्टाइलिश मोदी के अलहदा अंदाज
  • 10/20
नरेंद्र मोदी अपनी रैलियों में अक्सर गिर के शेर का जिक्र किया करते थे. यहां बॉलीवुड के 'टाइगर' को अपने ही अंदाज में नरेंद्र मोदी कुछ समझा रहे हैं.
स्टाइलिश मोदी के अलहदा अंदाज
  • 11/20
जनवरी में मकर संक्रांति के अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान के साथ नरेंद्र मोदी. नेहरू जैकेट पहने हुए मोदी सलमान से कुछ कम स्मार्ट नहीं लग रहे हैं.
स्टाइलिश मोदी के अलहदा अंदाज
  • 12/20
मोदी का नाम आते ही जेहन में जो तस्वीर उभरती है. वह है भरी पूरी दाढ़ी के साथ सफेद बालों में कुर्ता पाजामे पहने हुए मोदी की. लेकिन जब मोदी दाढ़ी नहीं रखते है तब ये तस्वीर बनती है. हालांकि उनकी ये छवि बहुत पहले की है.
स्टाइलिश मोदी के अलहदा अंदाज
  • 13/20
स्वागत मालाओं से लदे नरेंद्र मोदी और चेहरे पर पुता अबीर और गुलाल. उनके चेहरे पर व्याप्त खुशी पढ़ी जा सकती है.
स्टाइलिश मोदी के अलहदा अंदाज
  • 14/20
स्कूली बच्चों को पढ़ाते नरेंद्र मोदी का स्टाइल स्टेटमेंट है कुर्ता-पजामा, हल्की दाढ़ी और हाथों में बंधी घड़ी मोदी की सादगी को दिखाती हैं.

स्टाइलिश मोदी के अलहदा अंदाज
  • 15/20
ये तस्वीर कच्छ के साथ मोदी के लगाव को दिखाती है. रात के अंधेरे में कच्छ के रण में खड़े मोदी बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
Advertisement
स्टाइलिश मोदी के अलहदा अंदाज
  • 16/20
उसी अंदाज में कच्छ के रण को बयां करते हुए नरेंद्र मोदी
स्टाइलिश मोदी के अलहदा अंदाज
  • 17/20
रात का पहर, आसमान में चांदी की थाली सा चिपका चांद और खुशी के मारे दोनों हाथ हवा में उठाए मोदी. ओवर कोट, ब्लैक शूज और ब्लैक कलर का ट्राउजर गुजरात के मुख्यमंत्री के प्रभावशाली व्यक्तित्व में चार चांद लगा रहे हैं.
स्टाइलिश मोदी के अलहदा अंदाज
  • 18/20
कच्छ के रण में एक साधारण कुर्सी पर बैठे हुए मोदी. उनके पीछे लोगों का हुजूम. लंबी परछाइयां बता रही हैं कि सूरज धीरे धीरे अपनी पलकें बंद कर रहा है.

स्टाइलिश मोदी के अलहदा अंदाज
  • 19/20
यहां चांद को अपने दोनों हाथों से लपकने की कोशिश में मोदी. हां, उनके सूट को नजरअंदाज मत कीजिए. उनके हाथों में बंधी घड़ी का फीता इस बार ब्लैक कलर का है.
स्टाइलिश मोदी के अलहदा अंदाज
  • 20/20
बच्चों को पढ़ाते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी. वे अपने कार्यकाल के दौरान अक्सर स्कूलों में जाते और बच्चों को पढ़ाते रहे हैं. ये तस्वीर इस तथ्य पर मुहर लगाती है.
Advertisement
Advertisement