संजय गांधी अस्पताल के अतिथि गृह में रात्रि विश्राम के बाद अमेठी से भुआमउ अतिथि गृह पहुंची और वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं से वहां पहुंचने में कुछ विलम्ब हो जाने के लिए क्षमा याचना की और उनकी समस्याएं सुनीं.
तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रायबरेली की सलोन सरेनी सदर और उंचाहार के पार्टी उम्मीदवारों तथा कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए प्रियंका ने कहा है कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं नेता सारे मतभेद भुलाकर एकजुट होकर पूरी शक्ति से पार्टी की जीत सुनिश्चित करने में जुट जाये.
कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाई राहुल गांधी और मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्रों क्रमश: अमेठी और रायबरेली के तहत आने वाली सभी 10 सीटों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का आहवान किया है.
विधानसभा चुनावों के कुछ ही महीने पहले मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के स्थान पर खंडूरी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के भाजपा के फैसले का उपहास करते हुए सोनिया ने कहा कि जब राज्य सरकार भ्रष्टाचार को नहीं छिपा सकी और ‘ईमानदारी का नकाब तत्कालीन मुख्यमंत्री से हट गया’ तो भाजपा ने मुख्यमंत्री को बदल दिया लेकिन उनके काम को नहीं बदल सकी.
बी सी खंडूरी सरकार पर हमला बोलते हुए सोनिया ने राज्य में अपने पहले चुनावी भाषण में ही यह स्पष्ट संकेत दिया कि पार्टी राज्य में खनन लीज को प्रमुख मुद्दा बनाने का प्रयास करेगी.
राज्य में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरूआत करते हुए सोनिया ने कहा, ‘पिछले कई साल से उत्तराखंड के लोगों के साथ यह धोखाधड़ी हो रही है और इस लूट तथा बेइमानी को विभिन्न तरीकों से छिपाने के प्रयास किए जा रहे हैं.’
सोनिया ने कहा, ‘उत्तराखंड की भूमि, मिट्टी, पानी और पहाड़ियों को काफी कम कीमत पर बेचा जा रहा है या लीज पर दिया जा रहा है तो यह विकास नहीं है बल्कि यह राज्य के लोगों के साथ धोखाधड़ी है.’
उत्तराखंड में केंद्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन में भ्रष्टाचार और प्राकृतिक संसाधनों की ‘लूट’ का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्य के लोगों से उनके साथ हो रही ‘धोखाधड़ी’ को पहचानने तथा भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने का आह्वान किया.
पार्टी महासचिव ने प्रदेश सरकार पर बुंदेलखण्ड पैकेज की लूट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पैकेज के तहत क्षेत्र के गरीब लोगों को कुएं खोदने और बकरी पालने के लिये धन का प्रावधान किया गया, लेकिन प्रदेश सरकार ने किसानों से कहा कि वे कुएं खोदें जिसके लिये उन्हें धन दिया जाएगा.
राहुल ने बुंदेलखण्ड के चुनावी दौरे पर जिले में आयोजित विभिन्न जनसभाओं में कहा कि बुंदेलखण्ड के लोग भूख, गरीबी और पिछड़ेपन से परेशान हैं. उनकी इस हालत के मद्देनजर केंद्र सरकार से क्षेत्र के विकास के लिये आठ हजार करोड़ रुपए का पैकेज दिलवाया गया था, लेकिन वह धन उत्तर प्रदेश सरकार के हाथों ‘चोरी’ हो गया.
बुंदेलखण्ड की नियति बदलने के लिये उत्तर प्रदेश में कांग्रेस शासन को अनिवार्य बताते हुए पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने राज्य की मायावती सरकार पर बुंदेलखण्ड पैकेज में धन की लूट कर अमानत में खयानत करने का आरोप लगाया.