उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए तीसरे चरण के मतदान में 57 से 58 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकर का इस्तेमाल किया.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि अनुमान है कि 57 से 58 फीसदी मतदान हुआ है.
यह आंकड़ा पिछले चुनाव की तुलना में अधिक है. पिछले विधानसभा चुनाव में 42.6 फीसदी मतदान हुआ था.
इस तरह कुल 1,018 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में कैद हो गई.
तीसरे चरण में 10 जिलों की 56 सीटों के लिए मतदान हुआ. जिन 10 जिलों में मतदान संपन्न हुआ, उनमें छत्रपति शाहूजी महाराजनगर, सुल्तानपुर, कौशाम्बी, जौनपुर, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, इलाहबाद, भदोही और चंदौली शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि पहले चरण में 62 फीसदी और दूसरे चरण में 59 फीसदी मतदान हुआ था.
यूपी चुनाव के में वोटिंग का तीसरा दौर आते-आते कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी बेहद आक्रामक मूड में आ गए.
लखनऊ के बख्शी तालाब के पास एक सभा में राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी के वादों की लिस्ट फाड़ दी. राहुल का कहना है कि विरोधी पार्टियां झूठे वादे कर रही हैं.
यूपी का महादंगल तीसरे चरण में पहुंच गया है. तीसरे दौर में आज 56 सीटों के लिए मतदान है. सूबे के कई बड़े चेहरे और बाहुबली तीसरे फेज में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. राहुल के गढ़ से लेकर बीजेपी के किले तक वोटिंग है. जाहिर है कि तीसरे फेज की अहमियत को देखते हुए चुनाव आयोग ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
यूपी के जिन 10 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं वो हैं वाराणसी, इलाहाबाद, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, कौशांबी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही.
तीसरे चरण में पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 941 और महिला उम्मीदवारों की संख्या 77 है.
वोटिंग जारी है, प्रशासन मुस्तैद है, निवार्चन आयोग नजरें गड़ाए हैं और वोटर अपनी मर्जी ईवीएम मशीन पर जाहिर कर रहे हैं. तीसरे दौर में 10 जिलों की 56 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन 56 सीटों पर कुल 1018 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे कुल 1 करोड़, 75 लाख से ज्यादा वोटर. इनमें 80 लाख से ज्यादा महिलाएं और 97 लाख से ज्यादा पुरुष वोटर शामिल हैं. वोटिंग के लिए कुल 18374 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.
यूपी के चुनावी समर में तीसरे चरण में 14 पूर्व मंत्रियों समेत कई दिग्गज मैदान में हैं. उनमें से कुछ बड़े नाम भी हैं.
राहुल के गढ़ से बीजेपी के किले तक इस बार कितने फीसदी मतदाता, लोकतंत्र के सबसे बड़े अधिकार का इस्तेमाल करेंगे, ये देखने वाली बात होगी.
चुनाव आयोग ने तीसरे राउंड के चुनाव के लिए व्यापक तैयारियां की हैं.
सूबे के कई बड़े चेहरे और बाहुबली तीसरे फेज में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
पिछले 2 चरणों में हुए जोरदार मतदान के बाद तीसरा दौर और अहम हो गया है.
तीसरे फेज की अहमियत को देखते हुए चुनाव आयोग ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
इलाहाबाद पश्चिम से अपना दल के दबंग नेता अतीक अहमद भी जोरआजमाइश कर रहे हैं.
तीसरे चरण के सभी दस जिलों में जहां वोटिंग होनी है, उनमें से कई इलाके बेहद संवेदनशील हैं. इसलिए जितने भी बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है, वहां सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं.
राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो गयी और नौ बजे तक दो घंटे में करीब नौ प्रतिशत मतदान हुआ, हालांकि शुरुआती एक घंटे में मतदान बहुत धीमा रहा मगर उसके बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गयी.
यूपी के चुनावी घमासान में आज कई बड़े चेहरों की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद हो जाएगी. इनमें माया सरकार के चार मंत्री हैं तो चौदह पूर्व मंत्रियों की किस्मत भी दांव पर है.
सियासी दलों के तमाम वादों के बीच कई मतदाताओं के लिए विकास ही सबसे अहम मुद्दा है.