scorecardresearch
 
Advertisement
चुनाव

तस्‍वीरों में यूपी के चुनावी महासमर का तीसरा दौर

तस्‍वीरों में यूपी के चुनावी महासमर का तीसरा दौर
  • 1/24
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए तीसरे चरण के मतदान में 57 से 58 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकर का इस्तेमाल किया.
तस्‍वीरों में यूपी के चुनावी महासमर का तीसरा दौर
  • 2/24
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि अनुमान है कि 57 से 58 फीसदी मतदान हुआ है.
तस्‍वीरों में यूपी के चुनावी महासमर का तीसरा दौर
  • 3/24
यह आंकड़ा पिछले चुनाव की तुलना में अधिक है. पिछले विधानसभा चुनाव में 42.6 फीसदी मतदान हुआ था.
Advertisement
तस्‍वीरों में यूपी के चुनावी महासमर का तीसरा दौर
  • 4/24
इस तरह कुल 1,018 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में कैद हो गई.
तस्‍वीरों में यूपी के चुनावी महासमर का तीसरा दौर
  • 5/24
तीसरे चरण में 10 जिलों की 56 सीटों के लिए मतदान हुआ. जिन 10 जिलों में मतदान संपन्न हुआ, उनमें छत्रपति शाहूजी महाराजनगर, सुल्तानपुर, कौशाम्बी, जौनपुर, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, इलाहबाद, भदोही और चंदौली शामिल हैं.
तस्‍वीरों में यूपी के चुनावी महासमर का तीसरा दौर
  • 6/24
उल्लेखनीय है कि पहले चरण में 62 फीसदी और दूसरे चरण में 59 फीसदी मतदान हुआ था.
तस्‍वीरों में यूपी के चुनावी महासमर का तीसरा दौर
  • 7/24
यूपी चुनाव के में वोटिंग का तीसरा दौर आते-आते कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी बेहद आक्रामक मूड में आ गए.
तस्‍वीरों में यूपी के चुनावी महासमर का तीसरा दौर
  • 8/24
लखनऊ के बख्शी तालाब के पास एक सभा में राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी के वादों की लिस्ट फाड़ दी. राहुल का कहना है कि विरोधी पार्टियां झूठे वादे कर रही हैं.
तस्‍वीरों में यूपी के चुनावी महासमर का तीसरा दौर
  • 9/24
यूपी का महादंगल तीसरे चरण में पहुंच गया है. तीसरे दौर में आज 56 सीटों के लिए मतदान है. सूबे के कई बड़े चेहरे और बाहुबली तीसरे फेज में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. राहुल के गढ़ से लेकर बीजेपी के किले तक वोटिंग है. जाहिर है कि तीसरे फेज की अहमियत को देखते हुए चुनाव आयोग ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
Advertisement
तस्‍वीरों में यूपी के चुनावी महासमर का तीसरा दौर
  • 10/24
यूपी के जिन 10 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं वो हैं वाराणसी, इलाहाबाद, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, कौशांबी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही.
तस्‍वीरों में यूपी के चुनावी महासमर का तीसरा दौर
  • 11/24
तीसरे चरण में पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 941 और महिला उम्मीदवारों की संख्या 77 है.
तस्‍वीरों में यूपी के चुनावी महासमर का तीसरा दौर
  • 12/24
वोटिंग जारी है, प्रशासन मुस्तैद है, निवार्चन आयोग नजरें गड़ाए हैं और वोटर अपनी मर्जी ईवीएम मशीन पर जाहिर कर रहे हैं. तीसरे दौर में 10 जिलों की 56 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन 56 सीटों पर कुल 1018 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
तस्‍वीरों में यूपी के चुनावी महासमर का तीसरा दौर
  • 13/24
 इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे कुल 1 करोड़, 75 लाख से ज्यादा वोटर. इनमें 80 लाख से ज्यादा महिलाएं और 97 लाख से ज्यादा पुरुष वोटर शामिल हैं. वोटिंग के लिए कुल 18374 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.
तस्‍वीरों में यूपी के चुनावी महासमर का तीसरा दौर
  • 14/24
यूपी के चुनावी समर में तीसरे चरण में 14 पूर्व मंत्रियों समेत कई दिग्गज मैदान में हैं. उनमें से कुछ बड़े नाम भी हैं.
तस्‍वीरों में यूपी के चुनावी महासमर का तीसरा दौर
  • 15/24
राहुल के गढ़ से बीजेपी के किले तक इस बार कितने फीसदी मतदाता, लोकतंत्र के सबसे बड़े अधिकार का इस्तेमाल करेंगे, ये देखने वाली बात होगी.
Advertisement
तस्‍वीरों में यूपी के चुनावी महासमर का तीसरा दौर
  • 16/24
चुनाव आयोग ने तीसरे राउंड के चुनाव के लिए व्यापक तैयारियां की हैं.
तस्‍वीरों में यूपी के चुनावी महासमर का तीसरा दौर
  • 17/24
सूबे के कई बड़े चेहरे और बाहुबली तीसरे फेज में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
तस्‍वीरों में यूपी के चुनावी महासमर का तीसरा दौर
  • 18/24
पिछले 2 चरणों में हुए जोरदार मतदान के बाद तीसरा दौर और अहम हो गया है.
तस्‍वीरों में यूपी के चुनावी महासमर का तीसरा दौर
  • 19/24

तीसरे फेज की अहमियत को देखते हुए चुनाव आयोग ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

तस्‍वीरों में यूपी के चुनावी महासमर का तीसरा दौर
  • 20/24
इलाहाबाद पश्चिम से अपना दल के दबंग नेता अतीक अहमद भी जोरआजमाइश कर रहे हैं.
तस्‍वीरों में यूपी के चुनावी महासमर का तीसरा दौर
  • 21/24
तीसरे चरण के सभी दस जिलों में जहां वोटिंग होनी है, उनमें से कई इलाके बेहद संवेदनशील हैं. इसलिए जितने भी बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है, वहां सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं.
Advertisement
तस्‍वीरों में यूपी के चुनावी महासमर का तीसरा दौर
  • 22/24
राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो गयी और नौ बजे तक दो घंटे में करीब नौ प्रतिशत मतदान हुआ, हालांकि शुरुआती एक घंटे में मतदान बहुत धीमा रहा मगर उसके बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गयी.
तस्‍वीरों में यूपी के चुनावी महासमर का तीसरा दौर
  • 23/24
यूपी के चुनावी घमासान में आज कई बड़े चेहरों की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद हो जाएगी. इनमें माया सरकार के चार मंत्री हैं तो चौदह पूर्व मंत्रियों की किस्मत भी दांव पर है.
तस्‍वीरों में यूपी के चुनावी महासमर का तीसरा दौर
  • 24/24
सियासी दलों के तमाम वादों के बीच कई मतदाताओं के लिए विकास ही सबसे अहम मुद्दा है.
Advertisement
Advertisement