scorecardresearch
 
Advertisement
चुनाव

यूपी चुनाव: राहुल बने कांग्रेस के 'पॉस्टर ब्वॉय' | वीडियो

यूपी चुनाव: राहुल बने कांग्रेस के 'पॉस्टर ब्वॉय' | वीडियो
  • 1/8
इसी महीने की 14 तारीख से यूपी में कांग्रेस का बड़ा चुनाव अभियान शुरु होने वाला है. इस अभियान के लिए बनाए गए इन खास पोस्टरों में जवाब हम देंगे को उर्दू में भी छपवाया गया है.
यूपी चुनाव: राहुल बने कांग्रेस के 'पॉस्टर ब्वॉय' | वीडियो
  • 2/8
राहुल गांव वालों से कह रहे थे कि बुरी हालत पर उन्हें गुस्सा क्यों नहीं आता.  खुद राहुल को तो यूपी के हालात पर बहुत गुस्सा आता है.
यूपी चुनाव: राहुल बने कांग्रेस के 'पॉस्टर ब्वॉय' | वीडियो
  • 3/8
वैसे इन तेवरों की बानगी राहुल गांधी के मिर्जापुर, भदोही और वाराणसी दौरे के दौरान कुछ दिन पहले ही मिली थी. 
Advertisement
यूपी चुनाव: राहुल बने कांग्रेस के 'पॉस्टर ब्वॉय' | वीडियो
  • 4/8
ये तेवर और ये स्टाइल कांग्रेस में कम देखने को मिलती है. पर यूपी चुनाव प्रचार के इस पोस्टर में बेहद आक्रामक तेवर देखने को मिलते हैं.
यूपी चुनाव: राहुल बने कांग्रेस के 'पॉस्टर ब्वॉय' | वीडियो
  • 5/8
मुट्ठी ताने इस नारे के साथ राहुल की तेवर वाली फोटो लगायी गयी है. जिसमें उनका चेहरा ही दिखाया गया है. पोस्टर में पंच लाइन ये भी है कि उठो जागो और बदलो उत्तरप्रदेश.
यूपी चुनाव: राहुल बने कांग्रेस के 'पॉस्टर ब्वॉय' | वीडियो
  • 6/8
यूपी चुनाव के लिए राहुल का नया अवतार. जुर्म के पनाहगारों को. अलगाववादियों को. विकास विरोधियों को. अपराधी तत्वों को जवाब राहुल गांधी देंगें.
यूपी चुनाव: राहुल बने कांग्रेस के 'पॉस्टर ब्वॉय' | वीडियो
  • 7/8
इस प्रचार में अहम बात है सोनिया और मनमोहन को बेहद कम जगह और हर जगह राहुल गांधी प्रमुखता से.
यूपी चुनाव: राहुल बने कांग्रेस के 'पॉस्टर ब्वॉय' | वीडियो
  • 8/8
राहुल गांधी की प्रमुखता वाले पोस्टर और प्रचार के जुमलों में बेहद आक्रामक तरीके से कांग्रेस की छवि को रखा गया है.
Advertisement
Advertisement