16वीं लोकसभा कई मायनों में खास है. यह भारतीय इतिहास की सबसे बूढ़े
सांसदों वाली लोकसभा है. 543 सांसदों में 253 की औसत उम्र 55 साल से
अधिक है. लेकिन राजनीतिक रूप से युवा चेहरे भी हैं जो बदलते भारत का
प्रतिनिधित्व करेंगे. मिलिए, पहली बार लोकसभा सांसद बने इन युवाओं से
प्रियंका सिंह रावत, बीजेपी
उम्र: 28 साल
संसदीय सीट: बाराबंकी (यूपी)
पहचान: पूर्व टीवी जर्नलिस्ट
उत्तर प्रदेश की बाराबंकी सीट पर प्रियंका ने एससी कमीशन के मुखिया कांग्रेस के पीएल पुनिया को पटखनी दी. 1998 के बाद पहली बार बीजेपी को यहां जीत हासिल हुई.
अभिषेक सिंह, बीजेपी
उम्र: 33
संसदीय सीट: राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)
पहचान: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे
यहां से उनके पिता भी एक बार सांसद रह चुके हैं. अभिषेक को टिकट देने के लिए पार्टी ने सिटिंग एमपी मधुसूदन यादव का टिकट काट दिया.
इंजीनियरिंग की डिग्री के बाद जमशेदपुर के एक्सएलआरआई से एमबीए किया. पुणे में लंबे समय तक मल्टीनेशनल में काम किया. बताते हैं कि जब रमन सिंह मुख्यमंत्री बन गए और अभिषेक पहली बार घर आए तो उन्हें गार्ड ने घुसने नहीं दिया था.
अक्षय यादव, सपा
उम्र: 27 साल
संसदीय सीट: फिरोजाबाद
पहचान: मुलायम सिंह के भतीजे, रामगोपाल यादव के बेटे
मुलायम सिंह के परिवार के सातवें सदस्य हैं जिन्होंने राजनीति में कदम रखा. वह मैनेजमेंट में ग्रेजुएट हैं.
चिराग पासवान, एलजेपी
उम्र: 32 साल
संसदीय सीट: जमुई
पहचान: रामविलास पासवान के बेटे
एलजेपी प्रमुख के बेटे चिराग ने कंगना के साथ बॉलीवुड में बतौर एक्टर डेब्यू किया. लेकिन सफल नहीं रहे तो राजनीति में उतर आए. बताया जाता है कि मोदी के साथ जाने की साहसी सलाह चिराग ने ही अपने पिता को दी थी.
दुष्यंत चौटाला, INLD
उम्र: 26 साल
संसदीय सीट: हिसार
पहचान: ताऊ देवीलाल के परपोते, ओमप्रकाश चौटाला के पोते
दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा जनहित कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई को हराकर चौंका दिया. वह इस बार लोकसभा के सबसे युवा सांसद हैं. उन्होंने 31 हजार वोटों से बिश्नोई को मात दी.
गौरव गोगोई, कांग्रेस
उम्र: 32 साल
संसदीय सीट: कालियाबोर (असम),
पहचान: मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे
बीजेपी के मृणाल कुमार सैकिया को हराकर सांसद बने. असम में अप्रत्याशित तौर पर बीजेपी की लहर के बीच 93 हजार वोटों से हराया. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक किया है. उन्होंने अपनी ब्रिटिश गर्लफ्रेंड एलिजाबेथ से शादी की है.
डॉ. हिना गावित, बीजेपी
उम्र: 26 साल
संसदीय सीट: नंदुरबार (महाराष्ट्र)
पहचान: पिता डॉ. विजयकुमार गावित मंत्री रह चुके हैं
हिना पेशे से डॉक्टर हैं. कांग्रेस के माणिकराव गावित को हराकर सांसद बनीं. यह एसटी सीट परंपरागत रूप से कांग्रेस और गावित का गढ़ मानी जाती थी.
के. कविता, टीआरएस
उम्र: 35 साल
संसदीय सीट: निजामाबाद (आंध्र प्रदेश)
पहचान: तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव की बेटी
के. कविता तेलंगाना जागृति की फाउंडर हैं और तेलंगाना में सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए जानी जाती हैं. तेलंगाना आंदोलन में भी वह अपने पिता टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव के साथ सक्रिय थीं.
पूनम महाजन, बीजेपी
उम्र: 33 साल
संसदीय सीट: मुंबई नॉर्थ सेंट्रल
पहचान: दिवंगत बीजेपी नेता प्रमोद महाजन की बेटी
पूनम ने कांग्रेस की प्रिया दत्त को 1 लाख 86 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. पूनम के पिता बीजेपी के बड़े नेताओं में से थे. 2006 में उनकी उनके भाई प्रवीण महाजन ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. पूनम इससे पहले विधानसभा चुनाव लड़ी थीं, पर हार गई थीं.
प्रताप सिम्हा, बीजेपी
उम्र: 27 साल
संसदीय सीट: मैसूर (कर्नाटक)
पहचान: नरेंद्र मोदी के बायोग्राफर
कन्नड़ के जाने माने कॉलमिस्ट हैं. उन्होंने कांग्रेस के अडागोरू एच. विश्वनाथ को 31 हजार वोटों से हराया. भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बायोग्राफर भी हैं.
प्रवेश वर्मा, बीजेपी
उम्र: 37 साल
संसदीय सीट: पश्चिमी दिल्ली
पहचान: वरिष्ठ बीजेपी नेता साहिब सिंह वर्मा के बेटे
प्रवेश वर्मा बीते दिल्ली विधानसभा चुनाव में महरौली से विधायक चुने गए थे. पार्टी ने इस बार पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा का टिकट दिया था. आम आदमी पार्टी के जरनैल सिंह को दो लाख 68 हजार वोटों से हराया.
रक्षा खडसे, बीजेपी
उम्र: 26 साल
संसदीय सीट: रावेर (महाराष्ट्र)
पहचान: बीजेपी नेता एकनाथ खडसे के दिवंगत बेटे की वधू हैं. उन्होंने एनसीपी के मनीषदादा जैन को 3 लाख से ज्यादा वोटों से हराया.
रीति पाठक, बीजेपी
उम्र: 36 साल
संसदीय सीट: सीधी (मध्य प्रदेश)
जिला पंचायत अध्यक्ष रीति ने कांग्रेस के इंद्रजीत कुमार को एक लाख से ज्यादा वोटों से हराया.
डॉ. श्रीकांत शिंदे, शिवसेना
उम्र: 27 साल
संसदीय सीट: कल्याण (महाराष्ट्र)
पहचान: ठाणे के शिवसेना जिला प्रमुख एकनाथ शिंदे के बेटे
श्रीकांत शिंदे पेशे से हड्डियों के डॉक्टर हैं. उन्होंने एनसीपी के आनंद प्रकाश परांजपे को ढाई लाख से ज्यादा वोटों से हराया.
सौमित्र खान, टीएमसी
उम्र: 34 साल
संसदीय सीट: बिसनूपुर
वह बांकुरा की कोतुलपुर सीट से कांग्रेस विधायक थे. पिछले साल दिसंबर में वह टीएमसी में शामिल हो गए. चुनाव के चलते उन्होंने अप्रैल में होने वाली अपनी शादी टाल दी थी.
उम्र: 34 साल
संसदीय सीट: बिसनूपुर
वह बांकुरा की कोतुलपुर सीट से कांग्रेस विधायक थे. पिछले साल दिसंबर में वह टीएमसी में शामिल हो गए. चुनाव के चलते उन्होंने अप्रैल में होने वाली अपनी शादी टाल दी थी.
विजय हंसदा, जेएमएम
उम्र: 31 साल
संसदीय सीट: राजमहल (झारखंड)
पहचान: पिता थॉमस हंसदा झारखंड में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं.
बीजेपी के हेमलाल मुरमू को 41 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.
बाल्का सुमन, तेलंगाना राष्ट्रवादी समिति
उम्रः 31 साल
संसदीय सीटः पेडापल्ली (सुरक्षित), आंध्र प्रदेश
पहचानः कांग्रेस के दो बार के सांसद जी विवेकानंद को 2 लाख 92 हजार वोटों से हराया. बाल्का सुमन तेलंगाना आंदोलन के गढ़ उस्मानिया यूनिवर्सिटी में इंग्लिश में पीएचडी कर रहे हैं. वह टीआरएस की स्टूडेंट विंग के सचिव और फिर अध्यक्ष भी रहे.