scorecardresearch
 

पुडुचेरी में कांग्रेस गठबंधन पर संकट, क्या DMK अकेले लड़ेगी चुनाव?

डीएमके नेता जगतरक्षगण ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी पुडुचेरी विधानसभा चुनाव में सभी 30 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. डीएमके नेता के बयान से कांग्रेस-डीएमके गठबंधन पर मुश्किल खड़ी हो सकती है. साथ ही राज्य में कांग्रेस को अपनी सत्ता बचाए रखनी भी बड़ी चुनौती होगी? इतना ही नहीं तमिलनाडु की सियासत में भी इसका राजनीतिक असर पड़ सकता है.

Advertisement
X
राहुल गांधी और एमके स्टालिन
राहुल गांधी और एमके स्टालिन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डीएमके का सभी 30 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान
  • कांग्रेस के सामने डीएमके को साधकर रखने की चुनौती
  • पुडुचेरी में डीएमके बिना कांग्रेस की राह कठिन होगी

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के विधानसभा चुनाव की सियासी तापिश बढ़ने के साथ ही कांग्रेस और डीएमके गठबंधन पर सियासी संकट गहरा गया है. डीएमके नेता जगतरक्षगण ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में सभी 30 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. डीएमके नेता के बयान से कांग्रेस-डीएमके गठबंधन पर मुश्किल खड़ी हो सकती है. साथ ही राज्य में कांग्रेस को अपनी सत्ता के बचाए रखना भी बड़ी चुनौती होगी?

Advertisement

डीएमके नेता ने सबको चौंकाया
डीएमके नेता जगतरक्षगण ने यह कह कर चौंका दिया कि डीएमके केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की सभी 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी, यदि हम (चुनाव जीतने में) असफल रहे तो मैं इसी स्‍टेज पर आत्‍महत्‍या कर लूंगा. डीएमके के सभी 30 सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान के पहले वरिष्‍ठ डीएमके नेता एस जगतरक्षगण ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की थी. जगतरक्षगण को पुडुचेरी में डीएमके के शक्ति केंद्र के रूप में देखा जा रहा है. हालाकि, डीएमके प्रमुख एमके स्‍टालिन और पुडुचेरी मुख्‍यमंत्री वी नारायणसामी के बीच अच्‍छे संबंध हैं. इसके बावजूद क्या कांग्रेस और डीएमके अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे. 

पुडुचेरी में कांग्रेस-डीएमके की दोस्ती में दरार पड़ती है तो तमिलनाडु की सियासत में भी इसका असर पड़ेगा. तमिलनाडु में कांग्रेस और डीएमके एक साथ चुनावी मैदान में उतरने के लिए कमर कस रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस सप्ताह तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर जाने वाले हैं. इस दौरान राहुल जनसभाओं को संबोधित करने के साथ-साथ रोड शो करेंगे. इसके अलावा बुनकरों, मध्यम, छोटे और सूक्ष्म उद्यमों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ टेक्सटाइल मजदूर संघों के नेताओं को संबोधित करेंगे. राहुल का पुडुचेरी में भी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है, ऐसे में डीएमके के बयान ने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व को मुश्किल में डाल दिया है. 

Advertisement

कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व डीएमके के बयान को लेकर एक्टिव हो गया है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और डीएमके नेताओं के संपर्क में है. इतना ही नहीं नारायणसामी ने डीएमके साथ समस्‍या के हल की खातिर स्‍टालिन के साथ बातचीत की थी. हालांकि, जगतरक्षगण ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर एक बड़ी सियासी लकीर जरूर खींच दी है. 

कांग्रेस के बिना DMK की राह कठिन
डीएमके पुडुचेरी में कांग्रेस से अलग चुनावी मैदान में उतरती है तो राजनीतिक राह आसान नहीं होगी. तमिलनाडु में भले ही डीएमके बड़े भाई की भूमिका में हो, लेकिन पुडुचेरी में कांग्रेस अहम भूमिका में है. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और एन रंगासामी की पार्टी के बीच माना जा रहा है. पिछले चुनाव में डीएमके ने 9 सीटों पर लड़कर महज दो सीटें जीती थी और बाद में एक सीट उपचुनाव में जीती है, जिन्हें मिलाकर उसके पास तीन विधायक हैं. 

ऐसे में डीएमके का अकेले चुनावी मैदान में उतरना जोखिम भरा कदम हो सकता है. लेकिन पुडुचेरी से लगे तमिलनाडु में जिस तरह का राजनीतिक माहौल डीएमके के पक्ष में दिख रहा है. उसका सियासी लाभ जरूर उठाने की कोशिश के तौर पर कहीं डीएमके नेता ने तो अकेले चुनाव में उतरने की रणनीति तो नहीं बनायी है. ऐसा माना जा रहा है कि जगतरक्षगण को पार्टी अपना मुख्‍यमंत्री पद का उम्‍मीदवार भी घोषित कर सकती है. पार्टी के एक वरिष्‍ठ नेता ने चेन्‍नई में कहा कि जगतरक्षगण अपने मुख्‍यमंत्री पद के दावे को लेकर सक्रिय रहे हैं. इसके लिए उन्‍होंने कहा कि पार्टी को बताया गया है कि पांच या छह से अधिक विजेता उम्‍मीदवार डीएमके को ज्‍वाइन करने वाले हैं, ताकि सत्‍ता हासिल की जा सके. 

Advertisement

डीएमके नेता ने कहा कि पार्टी नेतृत्‍व का मानना है कि कांग्रेस के नेतृत्‍व वाली नारायणसामी सरकार की वापसी की संभावना नहीं है, इसलिए संभव है कि डीएमके जगतरक्षगण की योजना के साथ आगे बढ़े और अकेले चुनाव लड़े. पुडुचेरी विधानसभा की 30 सीटों में से, डीएमके के पास तीन सीटें हैं. वहीं कांग्रेस के पास 14, विपक्ष की ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस के पास 7 और एआईएडीएमके के पास चार सीटें हैं.  

 

Advertisement
Advertisement