scorecardresearch
 

पुडुचेरी विधानसभा चुनावः एन रंगासामी समेत 5 बड़े चेहरे, जानें कौन आगे और कौन पीछे

पुडुचेरी के विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री और ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस के अध्यक्ष एन रंगासामी, डीएमके के एसपी शिवकुमार समेत कई नेताओं की साख दांव पर है.

Advertisement
X
कई नेताओं की साख दांव पर
कई नेताओं की साख दांव पर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो सीटों से किस्मत आजमा रहे रंगासामी
  • कांग्रेस के उम्मीदवार हैं एवी सुब्रमण्यम

केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. पुडुचेरी के विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री और ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस के अध्यक्ष एन रंगासामी, डीएमके के एसपी शिवकुमार समेत कई नेताओं की साख दांव पर है. पुडुचेरी के चुनाव में रंगासामी, एसपी शिवकुमार के साथ ही वी कार्तिकेयन, जी नेहरू और एवी सुब्रमण्यम की सीटों के परिणाम पर भी सबकी नजरें टिकी हैं.

Advertisement

पूर्व सीएम एन रंगासामी थातांचवडी और यनम सीट से चुनाव मैदान में हैं, जबकि एसपी शिवकुमार डीएमके के टिकट पर राजभवन सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. वी कार्तिकेयन नेलिथुपु विधानसभा सीट से डीएमके के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं. जी नेहरू ओरलिअमपेट विधानसभा सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जी नेहरू आगे चल रहे हैं. एवी सुब्रमण्यम कांग्रेस के टिकट पर कराइकल उत्तर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं.

वी कार्तिकेयन और एवी सुब्रमण्यम हारे

नेलिथुपु से डीएमके के उम्मीदवार वी कार्तिकेयन और कराइकल उत्तर सीट से एवी सुब्रमण्यम चुनाव हार गए हैं. पुडुचेरी की आठ विधानसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं. आठ में से सात सीटों पर एनडीए ने जीत दर्ज की है जबकि एक सीट यूपीए के खाते में गई है. नौ सीटों के रुझान में से चार सीटों पर यूपीए और एनडीए के उम्मीदवार तीन सीटों पर आगे चल रहे हैं.

Advertisement

एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत

एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने के अनुमान व्यक्त किए गए हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में एनडीए को 20 से 24 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया था.

 

Advertisement
Advertisement