पंजाब में विधानसभा चुनाव को अब सिर्फ एक हफ्ता बाकी बचा है. प्रचार के आखिरी चरण में आम आदमी पार्टी राज्य की वीआईपी सीटों पर फोकस करने जा रही है.
पटियाला में रोड शो
27 जनवरी को अरविंद केजरीवाल पटियाला की सभी विधानसभा सीटों पर रोड शो करेंगे. यहां से कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह उम्मीदवार हैं. ये इलाका आम आदमी पार्टी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.
लांबी में ताल ठोकेंगे केजरीवाल
28 जनवरी को दिल्ली के सीएम लांबी विधानसभा क्षेत्र में होंगे. ये सीट बादल परिवार के लिए नाक का सवाल है क्योंकि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल यहां से उम्मीदवार हैं. आम आदमी पार्टी ने उन्हें टक्कर देने के लिए जरनैल सिंह को उतारा है. अमरिंदर सिंह के भी मैदान में उतरने के बाद यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. लांबी ज्यादातर ग्रामीण इलाका है और केजरीवाल यहां करीब आधा दर्जन नुक्कड़ सभाएं करने जा रहे हैं.
मजीठा में भी प्रचार
वहीं, 29 जनवरी को केजरीवाल मजीठा सीट पर ताल ठोकेंगे. यहां से पंजाब सरकार में मंत्री और बादल परिवार के रिश्तेदार विक्रम मजीठिया उम्मीदवार हैं. उनके मुकाबले में आम आदमी पार्टी ने हिम्मत सिंह शेरगिल को उतारा है. कांग्रेस की मौजूदगी के बाद यहां भी लड़ाई त्रिकोणीय है.
अमृतसर पर खास फोकस
पार्टी अमृतसर को भी खास तवज्जो दे रही है. इस इलाके में किस्मत आजमाने वालों में नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हैं. केजरीवाल 31 जनवरी को यहां की सभी 9 सीटों पर रोड शो करेंगे.
जलालाबाद में जीत की कोशिश
इसके अलावा आम आदमी पार्टी जलालाबाद सीट पर मुकाबले को भी संजीदगी से ले रही है. यहां पंजाब के डिप्टी सीएम को पार्टी सांसद भगवंत मान टक्कर दे रहे हैं. पार्टी ने मान को बाकी विधानसभा हलके छोड़कर सिर्फ जलालाबाद पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है.